Omicron Alert: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी ओमिक्रॉन की घुसपैठ, पहला केस मिलने से हड़कंप
Faridabad News: फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यहां कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस मिला है.
Omicron In Faridabad: दिल्ली और नोएडा के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक और इलाके में ओमिक्रॉन का केस मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यहां कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला केस मिला है. बता दें कि कनाडा से लौटी एक 24 साल की महिला कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीनोम सिक्वेसिंग कराने पर इसकी पुष्टि हो सकी. फरीदाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया है कि महिला ऐट रिस्क वाले देशों से यात्रा करके नहीं आई थी इसलिए उसके सैम्पल 2 प्रतिशत रैंडम सैंपलिंग के क्रम में एयरपोर्ट पर लिए गए थे. उन्होंने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले 2 अन्य लोग भी पॉजिटिव मिले हैं जिनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की ये है स्तिथि
देश में कोरोना वायरस के खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट से अबतक 341 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को भी सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी. ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना की आने वाली लहर के खिलाफ देश का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कितना तैयार है, पीएम मोदी ने इस बात का पूरा अपडेट लिया. वहीं, क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर केंद्र की ओर से राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है.
हरियाणा सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वालों के लिए की सख्ती
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल अब अगर आपने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो हरियाणा में सार्वजनिक जगहों पर नहीं घूम सकते हैं. ऐसे लोगों पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा और सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री बंद कर दी जाएगी. इतना ही नहीं, टीका ना लगवाने लोग ट्रेन और बसों में सफर नहीं कर पाएंगे. होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में भी उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा. फिलहाल, सरकार ने टीका के लिए लोगों को 31 दिसंबर तक का समय दिया है. इसके बाद 1 जनवरी से सख्त नियम राज्य में लागू कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Weather Update: दिल्ली-राजस्थान में शीतलहर के कम होने से मिलेगी राहत, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल