Omicron Delhi News: देशभर में ओमीक्रोन तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस वेरिएंट के आंकड़ों की कुल संख्या 400 के करीब 358 हो गयी है. वही तेजी से बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर और दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम है. महाराष्ट्र में कुल ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले 88 रिकॉर्ड हुए हैं तो वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 67 पहुंच गया है. तेलंगाना में 38 तमिलनाडु में 34, कर्नाटका में 31,गुजरात में 30, केरला में 27 और राजस्थान में 22 ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले आ चुके हैं.


सीएम केजरीवाल ने की बैठक


ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इसके बढ़ते मामलों को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक की. जिसमें की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच पूरी तरीके से तैयार है, दवाइयों, बेड, ऑक्सीजन आदि को लेकर अस्पतालों में पूरी तैयारियां की जा रही है, उन्होंने बताया कि दिल्ली में 37 बजार कोविड बेड्स और दस हजार 594 आईसीयू बेड्स तैयार किए गए है. 


1 लाख तक पहुंच सकते हैं ओमीक्रोन के केस - सीएम


इसके साथ ही मंत्री और अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले 1 लाख तक बढ़ सकते हैं. ऐसे में इसी को आधार मानकर दिल्ली सरकार अपनी तैयारियां कर रही हैं. उन्होंने कहा क्योंकि ओमीक्रोन काफी तेजी से फैल रहा है इसके लिए हमें इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए हम काम कर रहे हैं अस्पतालों में बेड्स से लेकर दवाइयों और होम्स आइसोलेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है साथ ही ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए भी 15 टैंकर मंगाए जा रहे हैं.


कोरोना के मरीजों की संख्या 684 पहुंची


बता दें कि गुरुवार को लगातार तीसरे दिन राजधानी दिल्ली में 100 से ज्यादा कोरोना के मामले रिकॉर्ड हुए, 24 घंटे में 118 मामले सामने आए. जिसके बाद दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 684 तक पहुंच गई है, यह आंकड़ा 24 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 61,332 टेस्ट हुए जिसमें से 118 मामले डिडेक्ट हुए. अभी रोजाना 60 से 70 हज़ार कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ने कहां है कि यदि जरूरत पड़ती है तो दिल्ली में रोजाना 3 लाख टेस्ट भी किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


MP News: सिविल जज बनने के बाद छोड़ी नौकरी तो देनी होगी ये मोटी रकम, जानिए सरकार ने क्यों बदले नियम


Jharkhand की उप राजधानी दुमका में बनेगा मिनी सचिवालय, सीएम हेमंत सोरेन ने की ये पहल