DMRC on Omiron: DMRC ने अनोखे अंदाज में ओमिक्रॉन से बचाव की दी जानकारी, ‘छोले-भटूरे’ का किया इस्तेमाल
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार इसे जागरूक करने का काम कर रही है. अब दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव को लेकर जरूरी जानकारी साझा की है.
DMRC on Omicron: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार लगातार इसे जागरूक करने का काम कर रही है. अब दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव को लेकर जरूरी जानकारी साझा की है. दिल्ली मेट्रो ने इसके लिए काफी नायाब रास्ता खोजा है. दरअसल, कल दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से छोल-भटूरे का इस्तेमाल कर लोगों को जागरूक करने के लिए एक फोटो अपलोड किया. इस फोटो के कैप्शन में दिल्ली मेट्रो ने लिखा कि जैसे 'भटूरे के लिए जो छोले है, उसी तरह से सेफ होने के लिए मास्क जरूरी है.'
कोरोना के पहली लहर के दौरान हुआ था करोड़ों का नुकसान
कोरोना के पहली लहर के दौरान दिल्ली मेट्रो का परिचालन लंबे वक्त तक बंद करना पड़ा था. परिचालन बंद होने के कारण डीएमआरसी को करोड़ों रुपये का राजस्व घाटा हुआ था. अब कोरोना के नए वैरिएंट का प्रभाव ज्यादा दिक्कत पैदा न करे इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो में ट्वीट की गई फोटो में मास्क लगाए एख पैसेजेंट को तीर से संकेत देते हुए बताया है. दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. लिहाजा कोई चांस नहीं लेते हुए जागरूकता पर ध्यान दिया जा रहा है.
दिल्ली में ओमिक्रॉन के मिल चुके है 54 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 54 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में नए कोविड स्ट्रेन के मामलों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर गई है. मंत्रालय ने कहा कि उनमें से 77 मरीज ठीक हो गए हैं या पलायन कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तेलंगाना में 20 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: कानून व्यवस्था संभालने में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती में कौन बेहतर, क्या कहते हैं आंकड़े
Amrinder Singh on Bikram Majithia: एफआईआर के बाद मजीठिया को मिला कैप्टन का समर्थन, जानिए क्या कहा