Omicron: दिल्ली एयरपोर्ट ने कोविड नियमों को न मानने वाले यात्रियों को लेकर जारी की चेतावनी, जानें क्या कहा है?
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एट 'रिस्क' केटेगरी से आने वाले देशों से आने वाले उन यात्रियों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है जो गाइडलाइंस को नहीं मान रहे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट ने कोविड नियमों को न मानने वाले यात्रियों को लेकर चेतावनी जारी कर दिया है. दरअसल अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ यात्री कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसमें 7 दिनों तक होम क्वारन्टीन होने वाली बात का पालन न करना प्रमुख है. अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 'एट रिस्क' केटेगरी से आने वाले देशों से आने वाले उन यात्रियों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है जो गाइडलाइंस को नहीं मान रहे हैं.
आपको बता दें कि सरकार ने 'रिस्क' वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट, जोकि 72 घंटे से पुरानी न हो, और होम क्वारन्टीन अनिवार्य कर रखा है. अब अधिकारियों का कहना है कि ऐसे देशों से आने वाले कुछ यात्रियों को बाहर घुमते हुए और लोगों से मिलते हुए पाया है. ऐसे में अधिकारियों ने नियमों को न मानने वाले लोगों को कड़े एक्शन के लिए चेताया है.
ये हैं 'एट रिस्क' केटेगरी वाले देश
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार एट रिस्क केटेगरी वाले 11 देश हैं, इंग्लैड समेत यूरोपीय देश, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, मॉरीशस, चाइना, न्यूजीलैंड, जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल और बोत्सवाना हैं. इन देशों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन की ट्रेवेल हिस्ट्री सरकार के साथ साझा करनी होगी. बता दें कि भारत में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 केस मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-