Omicron in Gurugram: कोरोना का वेरिएंट ओमिक्रोन देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है. वहीं इस वेरिएंट ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी दस्तक दे दी है. साइबर सिटी गुरुग्राम में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है. दरअसल 10 दिसंबर को यूके से भारत आए 30 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. अब जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन की पुष्टि की गई है. वहीं संक्रमित युवक को गुरुग्राम के M3M आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.
संपर्क में आए लोगों के सैंपल भेजे
गुरुग्राम के सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव के मुताबिक युवक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं दूसरी ओर करोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन का मरीज मिलने के बाद अब स्कूलों में भी सावधानियां बढ़ा दी गई हैं. हालांकि तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए स्कूल में भी तैयारियां की जा रही है. वहीं स्कूल भी जिला स्वास्थ्य विभाग से मांग कर रहे हैं कि स्कूलों में ही वैक्सीनेशन सेंटर लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाए.
गुरुग्राम में कोरोना केस भी बढ़े
अगर कोविड 19 की बात की जाए तो गुरुग्राम में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कल भी गुरुग्राम में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए और अब ओमिक्रोन का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल, 0.68 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट