Omicron in Delhi: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच क्या बोले सीएम केजरीवाल? केंद्र सरकार से की ये बड़ी मांग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन से लड़ाई में दिल्ली सरकार बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आ रहे सभी पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने की अपील की है. साथ उन्होंने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से बूस्टर डोज देने की मांग की है. सीएम केजरीवाल दिल्ली में आ रहे सभी पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ओमिक्रोन से बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज दी जाए.
बूस्टर डोज की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन से लड़ाई में दिल्ली सरकार बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आ रहे सभी पॉजिटिव केस जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ओमिक्रोन से बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज दी जाए. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 99 फीसदी लोगों को पहली डोज दे दी गई, जबकि 70 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.वहीं जो लोग दो डोज ले चुके हैं उन्हे बूस्टर डोज दी जाए.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार यानी आज भी ओमिक्रोन के दो नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद दिल्ली में अब ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 24 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि 24 मरीजों में से 12 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 12 का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ा, CM केजरीवाल ने आज लिए ये बड़े फैसले
Delhi News: गरीबों को दिल्ली सरकार ने दी बड़ी राहत, केजरीवाल ने कहा- अब 31 मई तक मिलेगा फ्री राशन