Omicron Variant: ओमिक्रोन से खतरे के बीच दिल्ली में बाहर से आने वाले चार लोग कोरोना पॉजिटिव, मची हड़कंप, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
दिल्ली में बाहर से आए चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी, पिछले 24 घंटे में 39 नए कोरोना के मामले आए.
Omicron Variant : दिल्ली में बाहर से आए चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी, पिछले 24 घंटे में 39 नए कोरोना के मामले आए.
दुनिया में कोरोना के नए ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट से बढ़ता खतरा अब दिल्ली में भी आता दिख रहा है. दिल्ली सरकार ने इसको देखते हुए बाहर से आने वाले हर यात्री की जांच शुरु कर दी है. इस बीच जांच में विदेश से आए 4 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें अभी कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस संबंध में जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से कोविड के मामले और पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है. लेकिन अब कोविड के नए ओमिक्रोन वेरिएंट ने हमारे लिए चिंता बढ़ा दी है. बाहर से आए 4 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन इनमें अभी कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट पुष्टि नहीं हुई है. इनके सैंपल को जांच के लिए भेंज दिया गया है. अगले 3-4 दिनों में रिपोर्ट आएगी.
पिछले 24 घंटे में मिले 39 नए मामले
ओमिक्रोन से बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 39 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की जांच तेज कर दी गई है. सरकार ने वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.
सरकार कर रही हर यात्री की जांच
वहीं ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एयरपोर्ट पर जांच का विशेष प्रबंध कर रखा है. हर यात्री की एयरपोर्ट पर ही कोविड-19 की RT-PCR जांच लगातार हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 मामले दर्ज, 477 मरीजों की हुई मौत