Omicron: क्या दिल्ली में लगेंगे प्रतिबंध, जानें सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए हम तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर आवश्यक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
Omicron News: देश में कोरोना के तीसरी लहर और कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम ओमिक्रोन के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम आवश्यक प्रतिबंध लगाएंगे. फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है. स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की सर्दी की छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या अब दो है.
दिल्ली में शुरू हुई 'दिल्ली की योगशाला'
मुख्यमंत्री ने इस मौके दिल्ली वालों के "दिल्ली की योगशाला" योजना की शुरुआत की. जिसके लिए उन्होंने एक मोबाइल फोन नंबर जारी किया जिन पर लोग मिस कॉल देकर प्रशिक्षित योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर "दिल्ली की योगशाला" के नाम से वेबसाइट भी लांच की गई. दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘‘25 लोगों का समूह बना कर इस नंबर पर मिस कॉल कर सकते हैं और दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक उपलबध कराएगी। उन्हें योग करने के लिए केवल स्थान चिह्नित करना होगा जैसे पार्क या सामुदायिक सभागार.’’
योग के विषय में आगे बात करते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि "दिल्ली की योगशाला" कार्यक्रम जनवरी में डीपीएसआरयू की ओर से प्रशिक्षित चार सौ शिक्षकों के साथ शुरू होगी और उम्मीद की जा रही है कि कम से कम 20 हजार लोग उनके मार्गदर्शन में योग की शुरुआत करेंगे.’’ गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने शहर के निवासियों के लिए मुफ्त में योग की कक्षाएं चलाने की योजना इस साल के शुरू में बनाई थी और वर्ष 2021-22 राज्य सरकर के बजट में 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. सीएम ने उम्मीद जतायी कि उनकी सरकार की मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसे पहलों की तरह ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को भी अन्य राज्य अपनायेंगे.
यह भी पढ़े:
Delhi News: कोरोनो से पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता से जुड़ी अब आई ये खबर