Omicron in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं.  मंगलवार को राजधानी में चार नए ओमिक्रोन के मामले मिले हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई हैं., दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छह मामलों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


सत्येंद्र जैन ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 35 कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. 3 ओमिक्रोन के संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.






 


देश में कोरोना के ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 45


वहीं दिल्ली में 4 नए ओमिक्रोन के  मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना के इस नए वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 45 हो गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में भी  ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और लोग सोमवार को संक्रमित पाए गए थे. दोनों ने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया था.नए कोविड -19 वैरिएंट वाले मामले जिन राज्यों में पाए गए हैं. उनमें महाराष्ट्र (20), गुजरात (4), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), केरल (1) और आंध्र प्रदेश (1) और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (1 ) व दिल्ली (6) हैं.


भारत में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए सामने


वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में, भारत में 5,784 नए कोविड -19 के नए मामले और 252 मौतें दर्ज की गईंय  केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय के अनुसा 7 हजार 995 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 88,993 हो गई है, जो 563 दिनों में सबसे कम है.


ये भी पढ़ें


Weather Forecast: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में दस डिग्री के नीचे तापमान, जानें आज कैसा होगा मौसम


वाराणसी: प्रधानमंत्री के बनारस दौरे का दूसरा दिन, आज बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की लेंगे परीक्षा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम