Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में ओमिक्रॉन के BA.5 सब वैरिएंट की हुई पुष्टि, डॉक्टरों ने कही यह बड़ी बात
देश की राजधानी दि्ल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट BA.5 मिला है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया है कि इसके लक्षण जानलेवा नहीं हैं.
BA.5 Variant in Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर से तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में अब कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट का सब वैरिएंट BA.5 मिला है. दिल्ली के अस्पतालों के डॉक्टरों ने बताया कि इस नए सब वैरिएंट के कुछ लोगों को भर्ती कराया गया है. हालांकि इन रोगियों में कोई अगल लक्षण नहीं है. यह कोई गंभीर या जानलेवा सब वैरिएंट नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि यह सब वैरिएंट भले ही तेजी से बढ़ता हो, लेकिन इससे कुछ गंभीर परिस्थिति अस्पताल में भर्ती होना या जान जाने का डर नहीं है.
बीए.5 से डरने की जरूरत नहीं है
दिल्ली के जीनोम अनुक्रमण डेटा की जानकारी रखने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार, जून के मध्य से, शहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), लोक नायक अस्पताल और लीवर और पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) से बीए.5 के मामले सामने आए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस उप-वंश के कोई समूह अभी तक रिपोर्ट नहीं किए गए हैं और यह खतरनाक दर से नहीं फैल रहा है.
चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोक नायक अस्पताल में एक मरीज बीए.5 पॉजिटिव निकला. लेकिन उसमें कोई अलग लक्ष्ण नहीं थे. इसलिए बिना किसी दिक्कत के उसे छुट्टी भी दे दी गई. डॉक्टर ने बताया कि मरीज में कोई अलग लक्ष्ण नहीं थे. मरीज को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल इस अस्पताल में 26 कोविड मरीज भर्ती हैं. जिनमें सभी में हल्के लक्ष्ण हैं. वहीं तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
आपको बता दें कि भारत में अब तक BA.5 के 120 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली के अलावा तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात में इसके मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दुनिया में इसका पहला मामला साउथ अफ्रीका में मिला था.
यह भी पढ़ें:
Mohammed Zubair मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता ने डिलीट किया अपना अकाउंट, पुलिस की मुश्किलें बढ़ीं
Delhi News: एलजी ने विधायकों के वेतन में 66% बढ़ोतरी को दी मंजूरी, जानें कितने सालों बाद हुआ फैसला