कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन का एक संदिग्ध मरीज दिल्ली में पाया गया है. इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 12 लोगों को जीनोम सीक्वेंसिंग हुई है. इनमें से एक ओमिक्रोन का मरीज लग रहा है. लेकिन फाइनल रिपोर्ट कल आएगी. 


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमिक्रोन का यह संदिग्ध मरीज तंजानिया से आया हुआ है. उनको हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है. 






जैन ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज लोकनायक जयप्रकाश नाराणय अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 6 उनके संपर्क वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई है. इनमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज़ लग रहा है. फाइल रिपोर्ट कल आएगी. उन्होंने कहा, ''हम यह कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है.''


Omicron Latest News: क्या दिल्ली में भी दी ओमिक्रोन ने दस्तक? LNJP अस्पताल में विदेश से आए 8 लोग कोरोना पॉजिटिव


उठाए जा रहे हैं बचाव के कदम


इससे पहले राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए थे. वहीं शनिवार को 61 लोग संक्रमण मुक्‍त हुए थे. ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पाबंदियां लगाई जाने लगी हैं. केंद्र शासित दादरा-नगर हवेली और दमन दीव में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली में मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर टीके की दोनों डोज नहीं लगी होने पर यात्रा में पाबंदी की तैयारी चल रही है. दिल्ली सरकार इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर रही है, हालांकि केंद्र सरकार कह रही है कि अभी डरने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कड़ाई से करना होगा.