- Omicron Variant Cases in India: देश में 16 दिन में एक से 600 ओमिक्रोन के मामले, जानिए- राजस्थान, दिल्ली और बाकी राज्यों का हाल
Omicron Variant Cases in India: देश में ओमिक्रोन का पहला मामला 2 दिसंबर को सामने आया था. 18 दिसंबर को इसके केसों की संख्या 100 हो गई. वहीं 28 दिसंबर तक देश में ओमिक्रोन के 717 मामले दर्ज किए गए थे.

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओमिक्रोन के मामले अबतक देश के 19 राज्यों में मिल चुके हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. ओमिक्रोन किस तेजी से फैल रहा है, इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि 2 दिसंबर को इसका पहला मामला सामने आया था, वहीं 28 दिसंबर को इसके मामलों को संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गई. आइए जानते हैं कि राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में अब तक ओमिक्रोन के कितने मामले सामने आए हैं.
ओमिक्रोन का पहला मामला
देश में ओमिक्रोन का पहला मामला 2 दिसंबर को सामने आया था. इसके बाद 18 दिसंबर को इसके केसों की संख्या बढ़कर 100 हो गई. इसके 3 दिन बाद 21 दिसंबर को इसके केसों की संख्या 200 हो गई. देश में 23 दिसंबर को ओमिक्रोन के केसों की संख्या 300 हो गई. 25 दिसंबर को इसके केसों की संख्या 400 हो गई. देश में 27 दिसंबर को ओमिक्रोन के केसों की संख्या 500 को पार कर गई. इसके एक दिन बाद 28 दिसंबर को केसों की संख्या 600 के पार चली गई.
भारत में ओमिक्रोन के 46 नए मामले मंगलवार को दर्ज किए गए थे. इससे पहले सोमवार को रिकॉर्ड 135 मामले सामने आए थे. मंगलवार शाम तक देश में ओमिक्रोन के 717 मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली में ओमिक्रोन
दिल्ली में ओमिक्रोन के 23 नए मामले पाए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल 165 मामले अबतक मिल चुके हैं. सबसे अधिक मामले 167 केस महाराष्ट्र में मिले हैं. लेकिन मंगलवार को वहां ओमिक्रोन का कोई केस नहीं मिला. राजस्थान में मंगलवार को ओमिक्रोन के 3 नए मामले पाए गए. प्रदेश के 4 जिलों में अब तक ओमिक्रोन के मामले मिल चुके हैं. प्रदेश में अबतक ओमिक्रोन के संक्रमण के 49 मामले मिल चुके हैं.
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को ओमिक्रोन के 3 नए केस मिले. इसके साथ ही हरियाणा में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 17 हो गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

