Omicron Variant: दवा से लेकर ऑक्सीजन तक, दिल्ली में कैसी है तैयारी? सीएम केजरीवाल ने खुद दी पूरी डिटेल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर दिन कोरोना टेस्ट करने की हमारी क्षमता 3 लाख है. वहीं अगर कोरोना वायरस केस बढ़ते हैं तो ऐसी स्थिति में हम हर दिन 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं.
Omicron Variant in Delhi: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रान के मामले बढ़े हैं. इसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी स्थिति की समीक्षा के लिए अहम मीटिंग की. कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए की गई इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई जरूरी जानकारियां दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम होम आइसोलेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए मैनपावर बढ़ा रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों के लिए दवाओं का स्टॉक कर रहे हैं. पिछली बार ऑक्सीजन की कमी हो गई थी लेकिन इस बार पहले से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रहे हैं और अगले 3 हफ्तों में 15 ऑक्सीजन टैंकर लेने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में इसका ज्यादा असर नहीं होगा और दिल्ली सरकार आपके साथ है. इससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि ये बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में इससे निपटने की तैयारियों को लेकर आज हमने अलग-अलग विभागों के साथ बैठक की. केजरीवाल ने कहा कि हर दिन कोरोना टेस्ट करने की हमारी क्षमता 3 लाख है. वहीं अगर कोरोना वायरस केस बढ़ते हैं तो ऐसी स्थिति में हम हर दिन 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम अपने होम आइसोलेशन मैनेजमेंट को मजबूत कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन माइल्ड है और इसकी वजह से मौत कम होती है लेकिन ये बहुत तेजी से फैलता है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक आपको गंभीर लक्षण नहीं दिखते हैं अस्पताल में न जाएं. होम आइसोलेशन मैनेजमेंट के तहत हमारे स्वास्थ्यकर्मी मरीजों से उनके घर पर ही जाकर मिलेंगे. इसके साथ-साथ फोन पर काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि की एक किट भी दिया जाएगी.
ये भी पढ़ें