Omicron Variant Symptoms: देश में फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर विशेषज्ञ चिंतित हैं. कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि इसके लक्षण हल्के होते हैं तो दूसरे एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसको साधारण वेरिएंट नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये दूसरे वेरिएंट की तुलना में 70 फीसद तेजी से फैलता है. कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों को भी चपेट में ले रहा है और बच्चों में इसके लक्षण बड़ों से अलग हैं. किसी भी मरीज में कोरोना का पहला लक्षण अब तक बुखार और खांसी होता है, लेकिन बच्चों में ओमिक्रोन का लक्षण थोड़ा अलग है.
पद्मश्री डॉक्टर एम वली ने बताया बच्चों में कैसे पहचानें ओमिक्रोन के लक्षण
इस बारे में एबीपी न्यूज ने पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर एम वली से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि दरअसल बच्चों के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं आई है. ऐसे में ओमिक्रोन बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है. ओमिक्रोन के लक्षण पर डॉक्टर ने बताया की अगर आपका बच्चा काफी छोटा है और बोल नहीं सकता तो ध्यान देने की जरुरत है. जैसे ही खाना पीना बंद कर दे, चिड़चिड़ा सा हो जाए और बुखार आ जाए तो फौरन चेक कराएं क्योंकि हो सकता है बच्चे में ओमिक्रोन हो. इसके साथ ही अगर बच्चा 5 से 10 साल तक की उम्र का है और अचानक से थकने लगे, उसे खांसी होने के साथ ही लूज मोशन यानी पेट खराब की शिकायत होने लगे तो ध्यान देना चाहिए.
बच्चा पेट दर्द की भी शिकायत कर सकता है. उसको पेट के निचले हिस्से में दर्द होगा. छोटा बच्चा बोल कर अपनी तकलीफ जाहिर नहीं कर सकता. अगर आपका बच्चा सर्दी, बुखार से पीड़ित है, खाने से मना कर रहा है और 2 से 3 दिन में लूज मोशन होने लग जाए तो हो सकता है बच्चा ओमिक्रोन की चपेट में हो. बड़ों के मुकाबले बच्चों में खांसी और खराश की तकलीफ ज्यादा होती है. ओमिक्रोन से संक्रमित होने के बाद से ही बच्चे खांसने लगते हैं. डॉक्टर वली ने ये भी बताया कि बच्चे सिर दर्द को बता नहीं पाते लेकिन ओमिक्रोन के लक्षणों में देखा गया है की बच्चों को बड़ों की तुलना में सिर दर्द भी ज्यादा रहता है.
Republic Day पर दिखेगा अब तक का सबसे बड़ा फ्लाइपास्ट, 5 रफाल समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा
CM योगी का Akhilesh Yadav पर निशाना, टिकट बंटवारे को लेकर कही ये बड़ी बात