Delhi News: इस बार पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. इस खुशी के माहौल में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे इसके लिए सुरक्षा के भी इंजताम किये जा रहे हैं. 15 अगस्त पर इस बार लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. पूरी दिल्ली को 15 अगस्त से पहले ही अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा खुद विभिन्न खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो. बता दें कि हमारे देश में पीएम हर 15 अगस्त को लाल किले पर झंडा फहराते हैं.
हवाई खतरों से निपटने के लिए किये जा रहे पुख्ता इंतजाम
वहीं विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने सोमवार को कहा कि किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और हवाई खतरों पर नजर रखने पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है .
किसी को नहीं होगी लाल किले के ऊपर से उड़ान भरने की इजाजत
इससे पहले, संजय अरोड़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर और गर्म हवा के गुब्बारे जैसी हवाई वस्तुओं के उड़ने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पिछले हफ्ते मिली एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर रोहिंग्याओं पर नजर रखे और कार्यक्रम स्थल पर सख्त प्रवेश प्रक्रिया लागू करने जैसे पर्याप्त उपाय भी किए जा रहे हैं.
खुफिया एजेंसियों ने जताई हमले की आशंका
बता दें कि पिछले हफ्ते एक खुफिया एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश और अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा समारोह को बाधित करने की योजना के बारे में 10 पन्नों की रिपोर्ट प्रदान की थी. रिपोर्ट में इस्लामिक स्टेट द्वारा हमले की साजिश रचने का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में पिछले महीने हुई जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या और उदयपुर और अमरावती में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया गया है और कहा गया है कि इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
5 किमी का दायरा नो काइट जोन घोषित
पुलिस ने इससे पहले ट्विटर कर कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराने तक लाल किले के चारों ओर 5 किमी के दायरे को "नो काइट फ्लाइंग जोन" घोषित किया है. इसके अलावा लालकिले के ऊपर से किसी भी विमान, गर्म हवा के गुब्बारे या किसी भी प्रकार की चीज को गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी बीच स्पेशल सेल ने पंजाब के दो तस्करों गगनदीप और दिलबाग सिंह से 15 पिस्तौल और कारतूस जब्त किये हैं. उन्होंने हथियार मध्य प्रदेश से मंगवाए थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी साजिश का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: