Farmers Protest: किसान आंदोलन को कल हो जाएगा एक साल पूरा, दिल्ली सीमाओं पर किसानों का जुटना हुआ शुरू
26 नवंबर को किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा. इसी के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का एकजुट होना शुरू हो गया है. किसान यहां अपनी जीत की खुशियां मनाने के लिए पहुंच रहे हैं.
केंद्र सरकार द्वारा विवादित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया जा चुका है. बावजूद इसके किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं 26 नवंबर को किसान आंदोलन का एक साल पूरा हो जाएगा. किसान आंदोलन के 1 साल पूरा होने पर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा एकजुट होने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. जिसके बाद हरियाणा, पंजाब से भारी संख्या में किसान दिल्ली बार्डर पर पहुंचना शुरू भी हो गए हैं और अन्य जाने की योजना बना रहे हैं. इस बीच बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर सहमति दे दी गई है.
राकेश टिकैत ने 29 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च निकालने का किया है ऐलान
इधर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 29 नवंबर को ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया. टिकैत की घोषणा के मुताबिक वे 60 ट्रैक्टरों के साथ 29 नवंबर को संसद के लिए मार्च निकालेंगे. इस दौरान टिकैत ने कहा कि ये ट्रैक्टर मार्च उन्ही सड़कों से गुजरेगा जिन्हें सरकार द्वारा खोला जा चुका है. वहीं इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भी ऐलान किया गया था कि वे 29 नवंबर को 500 ट्रैक्टरों के साथ संसद का घेराव करेंगे.
किसान बाकी मांगे भी पूरी करने पर अड़े हुए हैं
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 19 नवंबर को गुरु पर्व के मौके पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. हालांकि इसके बाद भी किसान आंदोलनरत हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 नवंबर को आगे की रणनीति को लेकर अहम बैठक की जानी है. फिलहाल किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले से तो खुश हैं लेकिन वे अपनी बाकी की मांगो को भी पूरा कराने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में कल किसान आंदोलन के 1 साल पूरा होने पर भारी संख्या में दिल्ली के बार्डर पर किसान जुटेंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद