A year of Red Fort Violence in Delhi:  भारत आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए 27,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डिप्टी कमीशनर से लेकर असिस्टेंट कमीशनर, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तक तैनात हैं.  इनके अलावा गणतंत्र दिवस की ड्यूटी पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कमांडो, अधिकारियों और जवानों को भी तैनात किया गया है.


दिल्ली की सभी सीमाएं सील की गई है


पिछले साल आज ही के दिन, तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले हजारों किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी और लाल किले पर धावा बोल दिया था. वहीं अधिकारियों ने बताया कि इस साल एहतियातन दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और अतिरिक्त पिकेट तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी कमर्शियल व्हीकल को एंट्री की अनुमति नहीं दी गई है. केवल परमिट किए गए वाहनों और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही अनुमति दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, गैर-परमिट वाले वाहनों को वापस भेजा जा रहा है, जबकि कुछ सीमाओं पर ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग भी मौजूद हैं.


दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है


गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जा चुका है वहीं इसी के साथ  किसानों का आंदोलन भी समाप्त हो चुका है. लेकिन दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिछले दो महीनों से तैयारी कर रही है दरअसल दिल्ली हमेशा आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है. सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने के स्थान पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.


सख्ती से की जा रही है जांच


दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमीश्नर दीपक यादव ने कहा कि, "हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम लगभग दो महीने से तैयारी कर रहे हैं. जिले भर में बहुस्तरीय सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली जिले की सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. परेड वेन्यू की और बढ़ने के साथ ही जांच भी और सख्ती से की जा रही है.”


केवल ऑथराइज्ड पास या कंट्रोल पास वाले वाहनों को मिली है इजाजत


केवल ऑथराइज्ड पास या कंट्रोल पास वाले वाहनों को ही फंक्शन एरिया की ओर जाने की अनुमति दी गई है. ये पास पहले ही जारी कर दिए गए थे. वहीं सभी हाई राइज इमारतों को रूफटॉप अरेंजमेंट्स से कवर किया गया है और इनमें से कई स्ट्रक्चर पर एंट्री ड्रोन उपकरण लगाए गए हैं. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित


Republic Day: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 1000 ड्रोन ने राष्ट्रपति भवन को किया रोशन, देखें वीडियो