Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली मेट्रो की तरह रैपिड रेल में भी महिलाओं के लिए रिजर्व होगा 1 कोच, NCRTC ने बताया प्लान
Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के लिए चलने वाले रैपिड रेल में महिलाओं के लिए एक कोच रिजर्व होगा. इसके अलावा बाकी कोच में भी 10-10 सीटें रिजर्व रहेंगी.
Delhi News: दिल्ली मेरठ गाजियाबाद के लिए बहुत जल्द रैपिड रेल की शुरुआत की जा रही है, उसको लेकर यात्रियों के बैठने के साथ-साथ सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है. अब इस कड़ी में एनसीआरटीसी द्वारा महिलाओं के सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए एक नई पहल की है, जिसमें रैपिड रेल में उनके लिए एक कोच रिजर्व रहेगा. दिल्ली मेट्रो में भी आपने देखा होगा कि शुरू के कोच महिलाओं के लिए रिजर्व होते हैं, ठीक वैसे ही हमें रैपिड रेल में भी देखने को मिलेगा.
रैपिड रेल में महिलाओं के लिए कोच रिजर्व
दिल्ली मेरठ गाजियाबाद के लिए रैपिड रेल की शुरुआत की जा रही है जिसमें पहले प्रीमियम कोच के बाद दूसरा कुछ महिलाओं के लिए पूरी तरह रिजर्व रहेगा इसके अलावा प्रत्येक कोच में 10 - 10 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व की जाएगी . बेहद आरामदायक और सुरक्षित यात्रा के लिए एनसीआरटीसी द्वारा खास जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा स्टेशन हो या रैपिड ट्रेन के दरवाजे कुछ इंडिकेशन के माध्यम से महिलाओं को अपनी सीट संबंधित विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.
45 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफर
बहुत जल्द दिल्ली से एनसीआर जाने वाले लोगों के लिए रैपिड रेल की शुरुआत की जा रही है जिसकी गति 160 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हर 5 से 10 मिनट पर रैपिड ट्रेन स्टेशन से गुजरेगी, जबकि इनका अभी ठहराव के लिए स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. दिल्ली से मेरठ तक के लिए कुल 82 किलोमीटर तक का इसका रूट है जिसमें कुल 25 स्टेशन हैं. दिल्ली से मेरठ तक का सफर इस रैपिड रेल के माध्यम से निर्धारित 45 से 50 मिनट में पूरा हो सकेगा. प्रथम चरण में 17 किलोमीटर तक साहिबाबाद तक प्राइमरी सेक्शन की शुरुआत होगी जिसके बाद 2025 तक इसके शेष बचे हुए कार्य को पूरा किया जाएगा. बीते जानकारी के अनुसार इसे निकाय चुनाव के पहले शुरू करने की तैयारी थी लेकिन अब संभवतः माना जा रहा है कि मई अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह तक इसके प्रथम चरण को शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 'पावर कट' के मामले में UP नंबर-1, टॉप-10 की रैंकिंग में देखें आपका प्रदेश कौन से स्थान पर