Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार की देर रात एक भीषण हादसे (Delhi Road Accident ) की सूचना है. इस सड़क हादसे में एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दुर्घटना में चार अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जारी है.
दिल्ली पुलिस (Delhi police) उपायुक्त उत्तर पूर्व जॉय टिर्की ने बताया कि दुर्घटना की सूचना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक बजकर 39 मिनट पर मिली. दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी चार लोगों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल इमरजेंसी इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां सभी का आईसीयू में इलाज जारी है. चारों की हालत नाजुक बनी हुई है.
लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शास्त्री पार्क पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन को या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही के चलते मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
घटना के समय मृतक सहित 5 लोग ट्रॉली में सवार थे
नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ने यह भी बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है. हादसे के शिकार पांचों व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. पुलिस उपायुक्त टिर्की ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है. वह कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हुआ था. घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अनिल (40), सलीम (55), अमन (17) और झारखंड निवासी हरि लाल (30) के रूप में हुई है.