Fire In Tilak Nagar: दिल्ली (Delhi) के तिलक नगर इलाके में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां सिलेंडर भरने की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की 6 गाडि़यां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. मृतक की पहचान रवि शर्मा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक रवि शर्मा तिलक विहार के हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था. मृतक की उम्र 25 साल बताई जा रही है.


यह हादसा दिल्ली के तिलक नगर की बाल्मीकि कॉलोनी में हुआ. हादसे की खबर तिलक नगर थाने की पुलिस को दी गई. इसके साथ फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं. छह दमकलों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि है शॉर्ट सर्किट के कारण जनरल स्टोर के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी थी. फिर सिलेंडर तक पहुंच गई और विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.



सोमवार को लग गई थी डीटीसी बस में आग


आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम की एक बस में कंझावला में आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि रूट संख्या 114 पर चलने वाली इस बस में लादपुर बस स्टैंड के पास आग लग गई और आग पर शाम चार बजकर 20 मिनट के करीब काबू कर लिया गया. राहत की ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इससे पहले भी दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं.


ये भी पढ़ें- शराबी पिता करते थे पिटाई, डर के साये में गुजरा बचपन, जानें- स्वाती मालीवाल का कमजोर लड़की से DCW चीफ तक का सफर