AAP on One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब इस पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आप के राज्यसभा सांसद और संगठन महासचिव संदीप पाठक ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का एक और जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि चार राज्यों में चुनाव होने थे लेकिन इन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में ही चुनाव करवा रहे हैं. 


संदीप पाठक ने सवाल किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी एक साथ चुनाव क्यों नहीं करवा रहे. हमने कहा कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में करवाओ. ये तीन चार राज्यों में तो चुनाव एक साथ नहीं करवा सकते. क्या होगा अगर सरकार बीच में गिर जाए. ये सिर्फ एक जुमला है.


'4 राज्यों में ही नहीं करवा पा रहे एक साथ चुनाव'
संदीप पाठक ने आगे कहा, "ये बीजेपी का एक और नया जुमला है क्योंकि कुछ समय पहले चार राज्यों के चुनाव होने थे लेकिन इन्होंने सिर्फ दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू-कश्मीर) का चुनाव कराया, झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़ दिया. अगर आप चार राज्यों का चुनाव नहीं करा पा रहें तो आप 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कैसे कराएंगे?...


सरकार गिर गई तो क्या लगेगा राष्ट्रपति शासन-पाठक
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, "हम मांग कर रहें कि आप महाराष्ट्र, झारखंड के साथ दिल्ली का चुनाव करा दो लेकिन ये इसमें भी सहमत नहीं हैं. जब आप एक साथ चार राज्यों का चुनाव कराने में असमर्थ हैं तो ये कैसे संभव है कि आप पूरे देश में एक साथ चुनाव करेंगे ये बहुत बड़ा जुमला है. क्या होगा अगर बीच में कोई सरकार गिर जाती है अगर पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल में कोई सरकार गिर जाए तो क्या ढाई साल में राष्ट्रपति शासन लगेगा."


ये भी पढ़ें


आतिशी 21 सितंबर को ले सकती हैं सीएम पद की शपथ, LG ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र