Delhi News: केंद्र सरकार के वन नेशनल वन इलेक्शन (One Nation One Election) के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. आप ने बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इंडिया अलायंस (I.N.D.I.A. Alliance) के डर से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी को अभी से तीन राज्यों में प्रस्तावित विधानसभ चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Ele) में हार का डर सताने लगी है. यही वजह है कि बीजेपी हार के डर से वन नेशनल वन इलेक्शन की बार जोरदार तरीके से करने लगी है. Alliance बनने से बौखलाकर, हार के डर से BJP One Nation One Election की बात कर रही है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह पूछे जाने पर भी वन नेशन वन इलेक्शन के मसले पर आप की राय क्या है, का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि INDIA Alliance बनने से बीजेपी बौखला गई है. मोदी सरकार और बीजेपी को तीन राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अभी से हार का डर सताने लगी है. इस बात से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने की एक देश एक चुनाव की मुद्दा छेड़ दिया है.
BJP परेशान क्यों है?
दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि आखिर इंडिया अलाएंस से बीजेपी को डर क्यों हैं? देश की सबसे बड़ी पार्टी परेशान क्यों है? सच यह है कि जब आदमी किसी से घबराता है तो पूरी फौज लगा देता है. अपना घर बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देता है. बीजेपी के साथ यही हो रहा है. बीजेपी नेताओं को लगता है कि इंडिया अलाएंस बड़ा जमावड़ा बन गया है. ये पूरा का पूरा घर कैप्चर कर लेगा. अगर ऐसा हुआ तो बचेगा कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: अरविंदर सिंह ने BJP-AAP पर साधा निशाना, कहा- ' दोनों दिल्ली के विकास में बड़ी बाधा'