Omicron Variant: भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के जरिये, इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर यात्रियों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. जहाँ हर पांच संक्रमित मरीजों में से एक मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित पाया जाता है.
आईजीआईबी ओमिक्रोन के संक्रमितों को लेकर यह कहा
आईजीआईबी भारत के उन प्रमुख लैब में से के है जो कोविड-19 संक्रमित अंतराष्ट्रीय यात्रियों में, जीनोम सिक्वेंसिंग कर प्रमुख लक्षणों की जांच की करती है. इसी संस्था से संबंध रखने वाले एक प्रमुख वैज्ञानिक ने यहाँ पा हर रोज़ 15 से 20 नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाती है. उन नमूनों में से लगभग 20 फ़ीसदी लोग ओमिक्रोन से संक्रमित होते हैं.
दिल्ली में, 2 दिसम्बर को तंजानिया से लौटे एक 37 वर्षीय यात्री में सबसे पहले ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. जिसके बाद से अब 21 दिनों में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 57 पहुँच गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए मरीज मिले हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से तीन गुना अधिक तेज़ी से फैलने की क्षमता रखता है.
लोक नायक हॉस्पिटल के डॉक्टरों का यह है कहना
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, महामारी पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों कहते हैं कि पहले यह केवल अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों तक ही सीमित था, लेकिन पिछले दिनों मिले मरीजों से यह अनुमान लगाया जा सकत है की इसका कम्युनिटी विस्तार भी शुरू हो गया है. लोकनायक हॉस्पिटल के एक सीनियर डॉक्टर के मुताबिक, पिछले दिनों इससे संक्रमित 17 मरीजों को भर्ती किया गया, जिनमे से तीन का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पायी गयी है.
खबर के मुताबिक पूरे देश में रिपोर्ट किये गए 217 संक्रमित मरीजों में से, 27 फ़ीसदी मरीज दिल्ली में मिले हैं. दिल्ली के बाद सभी महानगरों में सबसे अधिक 30 संक्रमितों मरीज मुंबई में पाए गए हैं.
लोकनायक हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक, "दिल्ली और मुंबई में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं, यही कारण है कि इन दोनों शहरों में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने आगे कहा अधिकांश संक्रमितों में से या asymptomatic थे या उनमे हल्के लक्षण पाए गए थे. और मरीजों मने से किसी को भी अभी तक हमें स्टेरॉयड, ऑक्सीजन थेरेपी या एंटीवायरल मेडिसिन नहीं देनी पड़ी हैं.
ओमिक्रोन के लक्षण
किंग्स कॉलेज, लंदन और जोए नाम की हेल्थ साइंस कंपनी ने ओमिक्रोन के लक्षणों को लेकर अध्ययन किया. पिछले हफ्ते जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि ओमिक्रोन के शीर्ष पांच लक्षण में नाक बहना, सर दर्द, थकान, छींकना और गले में खराश हैं.
यह भी पढ़ें:
Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक
Omicron Variant: महामारी का ये तीसरा नाम, क्या समझा पायेगा हमें जिंदगी की अहमियत?