Delhi News: दिल्ली में पानी के बिल (Watel Bill) को लेकर अब सत्तारूढ़ आप (AAP) और बीजेपी (BJP) में ठनी हुई है. आप पानी के बिल के निपटारे के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (One Time Settlement Scheme) लाना चाहती है लेकिन इसका आरोप है कि बीजेपी उपराज्यपाल के जरिए स्कीम को रोक रही है. इस मुद्दे पर आप के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया. इस बीच पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) का बयान आया है जिसमें उन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप लगाए हैं बल्कि यह भी घोषणा की कि जब तक यह स्कीम लागू नहीं हो जाती आप अपना अभियान जारी रखेगी. 


प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''दिल्ली में बीजेपी लगातार नकारात्मक पॉलिटिक्स कर रही है चाहे वह मोहल्ला क्लीनिक हो जहां दवाइयां बद कर दी गईं. डॉक्टरों की सैलरी रोक दी गई या फिर 10 मोहल्ला क्लीनिक पर तो बुलडोजर ही चला दिया गया. चाहे सीसीटीवी का मसला हो जब हमारे सीएम को एलजी के आवास में 10 दिन का धरना देना पड़ा जिसका नतीजा यह है कि आज दिल्ली में न्यूयॉर्क से भी ज्यादा सीसीटीवी हैं. चाहे अब पानी की बिल की समस्या हो. इसके लिए दिल्ली सरकार बेहतरीन स्कीम लेकर आई है. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लेकर आई है.''


 






बीजेपी क्यों डाल रही अड़ंगा- प्रियंका
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ''करीब 95 प्रतिशत लोगों का बिल माफ हो जाएगा. एक और स्कीम है जिसमें 20 हजार यूनिट पानी मुफ्त मिलेगा. रेवेन्यू भी बढ़ेगा और लोगों का बिल भी माफ हो जाएगा. बीजेपी इसमें भी अड़ंगा डाल रही है. बीजेपी बताए कि क्या दिक्कत है और क्यों नहीं पास कराती है. हम आंदोलन जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि यह स्कीम पास हो.'' बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार सरकार और पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में कह रहे हैं कि जिन लोगों के बढ़े हुए पानी के बिल आए हैं वे न भरें क्योंकि उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जा रही है.  वहीं, शनिवार को सीएम केजरीवाल जब गोविंदपुरी इलाके का दौरा कर रहे थे तब उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत में आरोप लगाया था कि उनकी सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाना तो चाहती है लेकिन बीजेपी ने उपराज्यपाल के जरिए अधिकारियों से कहकर स्कीम रोक दी है.


ये भी पढ़ें- Jama Masjid Shahi Imam: कौन हैं शाबान बुखारी जो होंगे जामा मस्जिद के अगले इमाम? जानें- पढ़ाई लिखाई से लेकर सबकुछ