Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में कोविड की वजह से काफी समय तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी, फिर कोविड केस में कमी आने के बाद ऑफलाइन क्लास शुरू हुईं. वहीं अब दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से एक नोटिस जारी करके कुछ कॉलेजों के पहली साल के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास करने की जानकारी दी है. हालांकि इन कॉलेजों में चौथे और छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. कॉलेजों द्वारा जारी किए गए विभिन्न नोटिसों में ऑनलाइन क्लास शुरू होने के लिए सामान्य कारण दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए चल रही परीक्षाओं के कारण कक्षाओं की कमी है.
इस नोटिस के आने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों में छात्रों को फिर से ऑनलाइन कक्षाओं, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल में भाग लेने के लिए कहा गया है जो कम से कम जून के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा. दयाल सिंह कॉलेज द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि कोविड -19 सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के लिए 6 मई 2022 को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित सभी शिक्षक-प्रभारी की एक तत्काल बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेमेस्टर प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी.
वहीं इस तरह का ही नोटिस राजधानी कॉलेज, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज और आर्यभट्ट कॉलेज द्वारा जारी किया गया है. जबकि शिवाजी कॉलेज ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि कक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएंगी. इस दौरान आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज सिन्हा ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुशासन के लिए एक बंद परिसर होना भी बेहतर है. हमें बहुत कम जगह का भी सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय परिसर में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों के लिए भी परीक्षा आयोजित कर रहा है.