Online Fraud: ऑनलाइन एजुकेशनल सर्विसेस का चुनाव करत समय रखें इन बातों का ध्यान, एजुकेशन मिनिस्ट्री ने जारी की एडवाइजरी
Things to keep in mind while selecting educational services online: शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन एजुकेशनल सर्विसेस चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है. जानें विस्तार से
आजकल का समय ऑनलाइन शिक्षा का है. सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगी हैं और शिक्षा से लेकर किसी भी क्षेत्र में बेहतर करना है तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आना ही चाहिए. इसी क्रम में बहुत सी कंपनियां आगे आकर ऑनलाइन सर्विसेस प्रोवाइड करने लगी हैं. कई बार ये कंपनियां सही होती हैं तो कई बार अपने क्लाइंट को बेवकूफ बनाती हैं. ऑनलाइन बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए एजुकेशन मिनिस्ट्री ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं और पैरेंट्स से लेकर स्टूडेंट्स तक को ऑनलाइन एजुकेशनल सर्विसेस का चुनाव करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है. जानते हैं डिटेल में.
पेमेंट्स को लेकर बरतें सर्तकता –
इस बारे में एजुकेशनल मिनिस्ट्री का कहना है कि किसी भी ऑनलाइन सर्विस का चुनाव करते समय सर्तक रहें खासकर पेमेंट करते समय. भुगतान के लिए ऑटोमेटिक डेबिट ऑप्शन का चयन न करें तो बेहतर है. कहीं भी फीस भरनी हो या सब्स्क्रिप्शन फीस देनी हो, अपने आप पैसे कट जाएं ये विकल्प न चुनें.
लालच दिखा रही हैं कुछ कंपनियां –
इस बारे में एजुकेशनल मिनिस्ट्री द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उनकी नॉलेज में आया था कि कुछ एड-टेक कंपनियां फ्री सर्विसेस का लालच दिखाती हैं और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर को मेंडेटरी कर देती हैं. ये विशेषकर ऐसे परिवारों को टारगेट करते हैं जो इन चीजों की समझ नहीं रखते. ऐसे नियम दिखाने वाली वेबसाइट्स से दूर रहें.
बहुत सी सर्विसेस होती हैं ऑफर –
आजकल बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेस ऑफर की जाती हैं जिनमें बहुत से कोर्स, ट्यूटोरियल्स, कांपटीटिव एग्जाम्स की कोचिंग आदि की तैयारी के ऑफर होते हैं. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इनमें फंस जाते हैं और अपना नुकसान कर बैठते हैं. मंत्रालय ने कहा कि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को एड-टेक कंपनियों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सामग्री और कोचिंग का चयन करते समय सावधान रहना होगा.
दिखता है फ्री पर होता नहीं –
कुछ कंपनियां फ्री का लालच दिखाती हैं पर जब कोर्स ज्वॉइन कर लो तो सच कुछ और निकलता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बिना जांचे कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर ऑनलाइन फीड न करें, ऐसा कोई लोन साइन न करें जिसकी जानकारी आपको न हो, अपने कार्ड के एक्सपेंडिचर में लिमिट लगाएं, अपने पर्सनल डिटेल शेयर न करें ताकि उनका बाद में गलत इस्तेमाल न हो.
यह भी पढ़ें: