Shadi Muhurt In July: जुलाई में बाकी हैं शादी के सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त, अब चार महीने बाद बजेगी शहनाई
Marriage Muhurt In July:अगर आप भी जुलाई में शादी के बारे में सोच रहे हैं तो, बता दें कि इस महीने में शादी के अब सिर्फ तीन ही मुहूर्त बचे हैं. इसके बाद चार महीने तक शादियों का कोई मुहूर्त नहीं है.
Shubh Muhurt For Marriage In July: देश में दो साल कोरोनाकाल (COVID 19) की वजह से लोग सादगी से शादी करने को मजबूर थे. लेकिन इस साल कोरोना की पाबंदियां पूरी तरह से हट चुकी है. जिसके बाद शादियों का ये सीजन पूरे जोर-शोर पर रहा है. वहीं अगर आप भी जुलाई में शादी के बारे में सोच रहे हैं तो, बता दें कि इस महीने में शादी के अब सिर्फ तीन ही मुहूर्त बचे हैं. दरअसल 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी है जिसके बाद हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार चार महीने तक शादियों का कोई मुहूर्त नहीं है.
दिल्ली में हो रही 35 से पांच हजार शादियां
बता दें कि दिल्ली में इन दिनों हर मुहूर्त पर करीब 3500 से 5000 शादियां हो रही हैं. वहीं कारोबारियों की मानें तो कोरोना के बाद इस सीजन में लोग बैंक्विट हॉल में शादियां कर रहे हैं. जिससे कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट आदि के कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ ली है. हालांकि कोविड के बाद कई लोग अभी भी बजट कम होने की वजह से कम खर्चे में शादी कर रहे हैं.
जानिए जुलाई में कब करें शादी ?
बता दें कि जुलाई के महीने में पांच, छह और 8 जुलाई को ही शादी का शुभ मुहूर्त बचा है. इसके बाद चार महीने बाद यानि अब देवशयनी एकादशी पर शादी के मुहूर्त शुरू होंगे. वहीं द्वारका के बैंक्विट हॉल संचालक राकेश यादव ने बताया कि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. जिसकी वजह से लोग इंडोर शादियां कर रहे हैं और हमारे पास तीनों मुहूर्त में दो से तीन शादियों की बुकिंग हैं. वहीं इसके अलावा पालम गांव के दीपक बैंड के प्रमोद ने बताया कि, कोविड के कारण हमारा कारोबार बहुत मंदा हो गया था. लेकिन अब ये सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा है.
वहीं द्वारका के एक अन्य बैंक्विट हॉल संचालक सुमित कुमार की मानें तो, सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा है. उम्मीद है कि देवोत्थान एकादशी के बाद जो शादियों का सीजन शुरू होगा वो भी सभी के लिए अच्छा साबित होगा.
दिल्ली विधानसभा में CBI के मुद्दे पर जोरदार हंगामा, BJP के खिलाफ AAP विधायकों ने की नारेबाजी