Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर विपक्षी दलों का नया मोर्चा यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (INDIA) का मंगलवार को अस्तित्व में आने के बाद से सियासी पारा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इसके जवाब में एनडीए (NDA) के कुनबे में 38 दलों को शामिल कर विरोधियों को संकेत दे दिया है कि उसे हल्के में लेने की भूल न करे. इस बीच कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी के तथा​कथित करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने एक ट्वीट कर कांग्रेस को कमतर आंकने वालों पर तंज कसा है. 


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी खेमे का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के के रूप में अस्तित्व में आने के तत्काल बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम नं कहा कि भारत रत को “भाजपा” बताने वाले “INDIA” से “घबरा” गए हैं. i Love my INDIA. आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट को बीजेपी पर बड़ा तंज माना जा रहा है.



LG की आड़ में BJP पर साधा था निशाना


तीन दिन पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मचे हाहाकार पर एलजी विनय कुमार सक्सेना की आलोचना करते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया था. उन्होंने दिल्ली अध्यादेश पर पार्टी का रुख साफ करते बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा था कि दिल्ली के सारे अधिकार बीजेपी वाले एलजी के बताते हैं. लेकिन जब बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और दिल्ली वालों की नाराजगी स्वीकार करने की आई तो बीजेपी वालों ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'सारे “अधिकार” LG साहब के और “ज़िम्मेदारी” केजरीवाल की, अजीब दोगलापन है'


यही है AAP की हकीकत


बता दें कि दिल्ली में यमुना का जल स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ से राजधानी में मची अपफरातफरी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया था. दिल्ली मॉडल पर आप सरकार को घेरते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा था कि यही है सीएम केजरीवाल के विकास का असली मॉडल. 


यह भी पढ़ें:  ABP Cvoter Survey: अरविंद केजरीवाल लगाएंगे सियासी डेंट! इन राज्यों में बढ़ेगा AAP का प्रभाव, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा