Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. पिछले 9 वर्षों में एनडीए की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी, लेकिन उन्होंने कल बैठक बुलाई. बीजेपी कहती थी 'एक अकेला सब पर भारी' लेकिन अब वे ऐसा नहीं कह रहे हैं." अब यह चुनाव एनडीए बनाम भारत हो गया है और भारत जीतेगा. यह एक अच्छा नाम है-इंडिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसका प्रस्ताव किसने रखा. सीट बंटवारे और चुनाव प्रचार जैसे मुद्दे अगले चरण में तय किए जाएंगे."


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 18 जुलाई को बीजेपी पर निशाना साधते हुए एनडीए में शामिल 38 राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि ये दल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डर की वजह से ये दल एक साथ एक मंच पर आये हैं. राघव चड्ढा ने एक अन्य ट्वीट में जांच एजेंसी की हैसियत पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी के अधिकारी इन 38 दलों को एनडीए लाए हैं. 



कांग्रेस ने बेंगलुरु में बुलाई थी बैठक


बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्ष दलों की दूसरी बैठक (Opposition Party Meet) के दौरान शक्ति प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने मंगलवार को इन पार्टियों की बैठक बुलाई थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के लिए 26 दलों के नेता सोमवार को बेंगलुरु में जमा हुए थे. विपक्ष दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को हुई बैठक में यूपी  को नया नाम इंडिया दिया है. बहुत जल्द इंडिया की तीसरी बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीतियों पर विचार किया जाएगा.  


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम का NDA पर बड़ा हमला, बोले- भारत को 'भाजपा' बताने वाले 'INDIA' से घबरा गए