(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OPS के लिए आंदोलन कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मिला AAP का साथ, रामलीला मैदान पहुंचे संजय सिंह
Old Pension Scheme: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सरकारी कर्मचारियां का स्वागत किया. उन्होंने मंच से उनका अभिवादन किया और उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही.
Delhi News: दिल्ली के रामलीला मैदान में OPS (पुरानी पेंशन स्कीम) के बहाली की मांग को लेकर कई राज्यों सरकारी कर्मचारी इकट्ठा हुए हैं. रामलीला मैदान में इस वक्त सरकारी कर्मचारियों की जमकर भीड़ हुई है, सभी मोदी सरकार से आंदोलन के जरिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अब इस आंदोलन को राजनीतिक पार्टियों का भी साथ मिल रहा है. लाखों की संख्या में मौजूद सरकारी कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन मिला.
संजय सिंह ने किया सरकारी कर्मचारियों को संबोधित
आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सरकारी कर्मचारियां का स्वागत किया. उन्होंने मंच से उनका अभिवादन किया और उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही. आप सांसद संजय सिंह के साथ मंच पर किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी दिखाई दिए. उन्होंने भी सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया. संजय सिंह ने कहा कि, देश के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. 40 दिन विधायक सांसद रहने वाले को पूरी ज़िंदगी पेंशन, तो 40 साल काम करने वाले कर्मचारी को पेंशन क्यों नहीं? अरविंद केजरीवाल का नारा है ‘जहां AAP का शासन वहां पुरानी पेंशन.’
5 राज्यों में लागू है OPS
बता दें, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े संगठन इस रैली में शामिल हुए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने मैदान में टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी है बावजूद इसके कर्मचारियों की भारी संख्या रैली में हिस्सा लेने पहुंची है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना और पुरानी पेंशन योजना की मांग प्रमुख मुद्दा बन चुका है. लाखों की संख्या में मौजूद किसान, कर्मचारी मोदी सरकार के ओल्ड पेंशन स्कीम के बहाली की मांग कर रही हैं. इस समय देश के 5 राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू है जिसमें कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ व हिमाचल और महागठबंधन सरकार झारखंड शामिल है. वहीं 2022 में पंजाब में भी OPS लागू है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: हेड कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल मर्डर का ऐसे बनाया था प्लान, क्राइम ब्रांच किया हत्या का खुलासा