Delhi News: अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, घर बैठे करवा सकेंगे सभी जरूरी काम
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आवंटियों का आधार प्रमाणीकरण यानी आधार ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति दे दी है.
Delhi-NCR News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आवंटियों का आधार प्रमाणीकरण यानी आधार ऑथेंटिकेशन करने की अनुमति दे दी है, इससे प्राधिकरण अपने आवंटियों को आधार प्रमाणीकरण करने के बाद सभी सेवाएं ऑनलाइन दे सकेगा.
प्राधिकरण ने रचा इतिहास
यहां यह जानना जरूरी है की अपने आवंटियों का आधार ऑथेंटिकेशन की अनुमति प्राप्त करने वाला ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का पहला प्राधिकरण बन गया है. इससे पहले प्राधिकरण नो ड्यूज सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं ऑनलाइन शुरू भी कर चुका है, इसकी शुरुआत औद्योगिक सेक्टरों से की गई है, फिर भी कुछ ऐसी सेवाएं हैं, जिनकी ऑनलाइन सुविधा शुरू करने से पहले सही आवंटी होने की पुख्ता पहचान कर लेना प्राधिकरण के लिए बेहद जरूरी है, जिससे किसी तरह के फर्जीवाड़े की गुंजाइश न रहे.
क्यों जरूरी है ऑथेंटिकेशन
आधार ऑथेंटिकेशन की मदद से प्राधिकरण किसी संपत्ति के ऑनलाइन ट्रांसफर की अनुमति देने से पहले यह सुनिश्चित कर लेगा, कि संपत्ति का ट्रांसफर सही आवंटी के जरिए ही हो रहा है, और आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए से ही खरीदार का भी सत्यापन किया जा सकेगा.
कैसे करा सकते है ऑथेंटिकेशन
इसके लिए आवंटी को सिर्फ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट के जरिए आवंटी सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकेगा, ऑनलाइन आवेदन करने पर उसे प्राधिकरण से लिंक प्राप्त होगा, आधार नंबर और ओटीपी के जरिए आवंटी के वेरीफाई होने के उपरांत उसे ये सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी.
घर बैठे मिल सकेंगी ये सेवाएं
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि आवंटियों को भी अपनी संपत्ति से जुड़े किसी काम के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आना पड़ेगा,आवंटियों को सभी ऑनलाइन सेवाएं जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. वहीं अब प्राधिकरण अपने आवंटियों को बिल्डिंग प्लान अप्रूवल, पानी और सीवर कनेक्शन, फंक्शनल सर्टिफिकेट, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, मोर्टगेज सर्टिफिकेट, मोर्टगेट परमिशन, मैप सरेंडर सर्टिफिकेट, एड्रेस चेंज, लीज डीड का टाइम एक्सटेंशन, वन टाइम पेमेंट, टाइम एक्सटेंशन ऑफ कंस्ट्रक्शन, डुप्लीकेट पेपर जारी करना, चेंज इन कॉन्सीट्यूशन, रेस्टोरेशन ऑफ अलॉटमेंट जैसी सेवाएं जल्द ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश करेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हर दिन इतने लाख लोग कर रहे सफर, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला