Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक इमारत गिर गई. इस घटना में एक साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि पहाड़गंज इलाके के खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास शाम 8:40 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली. ढहे हुए ढांचे से अब तक एक साढ़े तीन साल के बच्चे, दो लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया. इनमें से बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी बाद में मौत हो गई.


इस घटना में मृत बच्चे की पहचान अमजद के तौर पर हुई है. दो बच्चियां जिन्हें रेस्क्यू किया गया है उसमें से जरीना की उम्र डेढ़ साल और अलीफा की उम्र आठ साल है. मोहम्मद जहीर को भी रेस्क्यू किया गया है, जिसकी उम्र 52 साल है. ये सभी कलावती अस्पताल में हैं. 


डिविजनल वार्डेन पहाड़गंज, सिविल डिफेंस सुरेश मलिक ने बताया कि हम बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसियों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम हमारे वॉलंटियर के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए. हम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का सहयोग ले रहे हैं. जो लोग अंदर दब गए थे उनको हमने बाहर निकाल लिया है. घायलों के अस्पताल भेजा गया है. दमकल की सात गाड़ियां बचाव कार्य में लगी हुई है.


Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1300 से अधिक केस, पॉजिटिवीट दर 6.69 फीसदी


बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में दिल्ली के सत्य निकेतन में एक बिल्डिंग गिर गई थी. इस हादसे के मलबे से सात लोगों को का शव निकाला गया था. मकान में लगभग 1 महीने से रेनोवेशन का काम चल रहा था. वहीं फरवरी महीने में दिल्ली के जेजे कॉलोनी में एक बिल्डिंग ढह गई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.


Delhi Metro: कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले सावधान, जून के पहले हफ्ते में दिल्ली मेट्रो ने इतने लोगों पर लगाया जुर्माना