Delhi: दिल्ली के रोहिणी में एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत, जिम में वर्कआउट करते हुए लगा करंट
Rohini, Delhi: दिल्ली के रोहिणी में एक 24 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, इस दौरान उसे करंट लग गया.
Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रोहिणी दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करते समय एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक जब ट्रेडमिल मशीन पर चढ़ा तो उसपर करंट आया हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामले को लेकर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिम संचालक के खिलाफ मृतक युवक के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए है.
ट्रेडमिल पर रनिंग के दौरान लगा करंट, मौत
दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 19 में रहने वाले सक्षम प्रूथी की मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है. मृतक सक्षम प्रूथी रोहिणी इलाके में ही एक जिम में रोज़ाना एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम प्रूथी बीटेक करने के बाद अब गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. रोजाना की तरह सक्षम मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे भी जिम में एक्सरसाइज कर रहा था, लेकिन जब वो ट्रेडमिल पर रनिंग के लिए चढ़ा तो उसे करंट लग गया. आनन-फानन में सक्षम को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक सक्षम प्रूथी के चाचा का कहना है कि पुलिस की तरफ से अभी सिर्फ जिम संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. जिम में पिछले काफी दिनों से करंट आ रहा था, लेकिन जिम संचालक ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से एक परिवार का जवान बेटा इस दुनिया में नहीं रहा.
करंट से एक महिला की भी हुई थी मौत
आपको बता दें कि अभी पिछले माह ही लापरवाही का एक और मामला सामने आया था. नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बाहर एक बिजली की खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. महिला ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी, इस दौरान सड़क पर पानी भरा होने की वजह से महिला ने खंभे का सहारा निकलकर वहां से निकलने की सोची लेकिन खंभे में करंट आ रहा था. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Ram Rahim Parole: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, सिरसा आश्रम में एंट्री पर कोर्ट ने लगाई रोक