Wrestlers Protest: पालम 360 गांव की महापंचायत में लिए जा सकते हैं अहम फैसले, बढ़ेंगी बृजभूषण की मुश्किलें
Wrestlers Protest in Delhi: पहलावनों कि मांग है कि जब तक बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
Delhi News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 20 दिनों से देश के पहलवान धरने-प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में न केवल भारत के लिए मेडल जीता, बल्कि देश का नाम भी रौशन किया. इन पहलावनों कि मांग है कि जब तक यौन-उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यूं हीं उनका ये धरना जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि पालम खाप महापंचायत में अगर पहलवानों के समर्थन का फैसला लिया गया तो इससे बीजेपी सांसद सहित केंद्र सरकार की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए कि पालम खाप पंचायत का असर दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक है.
बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बीजेपी और केंद्र सरकार दोनों की ही किरकिरी हो रही है. वहीं दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में लोगों में केंद्र सरकार के रुख से असंतोष बढ़ता जा रहा है. पहलावनों के इस प्रदर्शन को जहां विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है, वहीं भारतीय किसान यूनियन समेत कई संगठनों और संस्थाओं के अलावा आम-जनों का भी समर्थन मिल रहा है. अब इसमें उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 गांव भी शामिल हो गई है. 13 मई को पालम 360 गाँव एक महापंचायत का आयोजन करने जा रही है, जिसमें दिल्ली के सभी गांव के अलावा एनसीआर के भी गांवों के पंचायतों के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे. महापंचायत में पहलावनों के आंदोलन के मसले पर चर्चा की जाएगी. फिर उनके समर्थन में कुछ बड़े निर्णय भी लिए जाएंगे.
आंदोलन को मजबूती देने पर होगा फैसला
पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि कल होने वाली इस पंचायत में दिल्ली के नरेला, बख्तावरपुर, बक्करवाला, सुरहेड़ा, ढांसा सहित दिल्ली के अन्य सभी गांव के पंचायत के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और नेता भी शामिल होंगे. बैठक में पहलावनों की मांगों और उनके आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर उनके आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्णय लिए जाएंगे.
बढ़ सकती हैं बृजभूषण की मुश्किलें
किसानों ने पहलावनों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. आज 360 गांव की पंचायत होनी है. महापंचायत में पहलावनों के आंदोलन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. ऐसे में अगर पालम 360 गांव की पंचायत के भी सरकार की अब तक की गई लचर कार्रवाई को लेकर कोई कदम उठाया जाता है, तो ये निश्चित ही आरोपी बृजभूषण शरण और केंद्र की बीजेपी सरकार कब लिए मुश्किलें पैदा करने वाला होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi: क्या CM केजरीवाल के खिलाफ 'महल' विवाद 2024 का मुद्दा बन रहा है? सर्वे में लोगों ने बता दी अपनी राय