Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मची भगदड़, बेहोश होकर गिरे लोग, कइयों को लगा करंट
Dhirendra Shastri Katha in Greater Noida: कथा में आए कुछ लोगों को बाहर रखे नंगे तारों से करेंट भी लग गया. हालात ऐसे बने कि मौके पर लोगों की मदद के लिए कई एंबुलेंस बुलानी पड़ी.
![Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मची भगदड़, बेहोश होकर गिरे लोग, कइयों को लगा करंट Pandit Dhirendra Shastri in Greater Noida Many people injured due to stampede in the Katha ANN Bageshwar Dham: ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मची भगदड़, बेहोश होकर गिरे लोग, कइयों को लगा करंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/50e29c36cad419497f63d91e3f6657d41689167687388623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से भगदड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कथा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग बेहोश होकर गिर गए. जबकि कुछ लोगों को बाहर रखे नंगे तारों से करेंट भी लग गया. हालात ऐसे बने कि मौके पर लोगों की मदद के लिए कई एंबुलेंस बुलानी पड़ी.
करीब 10 लोग हुए घायल
बताते चलें कि दिल्ली में हनुमंत कथा के बाद अब ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार श्रीमदभगवद्गीता कथा कर रहे हैं. बुधवार को जब दिव्य दरबार की शुरुआत हुई तो उसमें शामिल होने के लिए उम्मीद से ज्यादा लोग आए गए जिस कारण सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई. भक्तगण रोके न रुके, जिससे दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं कई लोग ऑक्सीजन की कमीं के कारण बेहोश होकर वहीं गिर गए. कुछ लोग तो बेरिकैडिंग तोड़ते हुए भी आगे बढ़े, हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति को कंट्रोल कर लिया.
दिल्ली में भी बने थे हालात
इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हनुमंत कथा में भगदड़ के हालात हो गए थे. उस वक्त भी स्थिति यह हुई कि 11 बजे से पहले ही पूरा आयोजन स्थल लोगों से खचा-खच भर गया और स्थल के बाहर बनाए गए प्रवेश द्वार समेत स्थल के चारों तरफ लाखों लोग खड़े हो गए. भगदड़ की स्थिति देख आयोजको को श्रद्धालुओं से अपील करनी पड़ी कि वे सभी घर बैठकर टीवी पर कथा सुनें. पंडाल में भारी भीड़ है. यहां न आएं.
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कथा स्थल पर सिर्फ 70 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन लाखों लोग इसमें शामिल होने रामलीला मैदान पहुंच गए. कथा स्थल पर मौजूद भीड़ को संभाल पाना सुरक्षाकर्मी के भी बस की बात नहीं रही. हालांकि बाबा के भक्तों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. लगातार कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. इससे पहले पटना में भी हुए आयोजन में कथा के पहले दिन ही आयोजन स्थल पर रिकॉर्ड 10 लाख से भी ज्यादा लोग स्थल पर पहुंचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)