Bageshwar Dham: जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीजेपी नेता की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- ये हिंदू शेर मेरा चेला है
बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि, आज की कथा में एक हिंदूवादी बब्बर शेर कपिल मिश्रा आया है. ये हमारे लिए बड़ा प्यारा है. हमारा पक्का चेला है. ये हिंदूओं के लिए जो काम कर रहा है वो काबिले तारीफ है.

Delhi News: बागेश्वर धाम सरकार की ग्रेटर नोएडा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है. वहीं श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की जमकर तारीफ की. बागेश्वर सरकार ने कहा कि, कपिल मिश्रा हिंदूवादी नेता हैं और मुझे बहुत प्यारा है.
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार ने कथा के बीच में कहा कि, 'नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं और गर्व से कहते हैं हम हिंदुत्ववादी हैं. आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, आज की कथा में एक और हिंदूवादी बब्बर शेर कपिल मिश्रा आया है. ये भी हमारे लिए बड़ा प्यारा है हमारा बड़ा पक्का चेला है. ये हिंदूओं के लिए जो काम कर रहा है वो काबिले तारीफ है.'
आज कथा में एक हिंदू शेर आया है जिसका नाम है - कपिल मिश्रा pic.twitter.com/qaCZOYFJrg
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) July 13, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि एमपी के छत्तरपुर जिले के बाबा बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता देश और दुनिया में चरम पर है. उनके चाहने वालों में बाबा तक पहुंचने का जुनून सवार है. पिछले नौ जुलाई से उनका ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा हो रही है. यह कथा 16 जुलाई तक चलेगी. इस बीच उनके कथा पंडाल से लोगों का झटका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पंडित धीरेंद्र कृष्ण तक पहुंचने की कोशिश कर रही किशोरी को उनके लोगों ने एक सामान की तरह बाहर फेंक दिया. अब लोग कह रहे हैं यह तो दिल दुखाने वाली बात है. लोगों का कहना है कि धन्य हैं, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, जिनकी नाक के नीचे उनके गुंडे ऐसा अपमानजनक काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग यह पूंछ रहे हैं कि आखिर किशोरी ने ऐसी क्या गलती की सुरक्षा में तैनात लोगों ने उसे ऐसी सजा दी?
यह भी पढ़ें: DDMA Meeting: महीनों बाद आमने-सामने बैठेंगे दिल्ली के एलजी और सीएम केजरीवाल, पहले इस बयान पर मचा था बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

