Bageshwar Dham: मनोज तिवारी के साथ रामलीला ग्राउंड में पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, लोगों ने कहा- 'बाबा को देख हमारी किस्मत खुल गई'
तकरीबन 05 बजे भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्वांचल के लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा स्थल पहुंचे.
Bageshwar Dham: राजधानी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) द्वारा आज से तीन दिवसीय हनुमंत कथा की विधिवत शुरुआत हो गयी. बागेश्वर धाम सरकार के बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए उनके भक्तों में अति उत्साह और दीवानगी देखी जा रही है. यही वजह है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के समय 04 बजे से एक घंटा विलंब से पहुंचने के बावजूद, इस गर्मी के मौसम में पहले से ही इंतजार में बैठे भक्त बिल्कुल भी उग्र नहीं हुए और शांति से उनकी प्रतीक्षा करते रहे.
घंटे भर लेट से पहुंचे बाबा, मनोज तिवारी भी थे साथ
तकरीबन 05 बजे भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्वांचल के लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा स्थल पहुंचे. बाबा को देखते ही भक्तों की थकान जैसे काफूर हो गई और वे जोर-जोर से बाबा के जयकारे लगाने लगे. बता दें कि आज कथा के पहले दिन लाखों की संख्या में बाबा के भक्त उनके श्रीमुख से कथा सुनने पहुंचे.
7 जुलाई को लगेगा बहुचर्चित दिव्य दरबार
5 जुलाई से चार दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन कल 5 जुलाई को हनुमंत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी और आज से बाबा के द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा, जो 8 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 7 जुलाई को बहुचर्चित दिव्य दरबार लगाया जाएगा.
कलश यात्रा में शामिल हुईं 11 हजार महिलाएं
पांच से आठ जुलाई तक चार दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई. यह यात्रा आईपी एक्सटेंशन मंडावली से निकाली गई, जो कई सोसायटी से होते हुए रामलीला उत्सव ग्राउंड में समाप्त हुई. इस यात्रा में पीली साड़ी पहने, सिर पर कलश लिए 11 हजार महिलाओं ने भाग लिया. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया था. इस कलश यात्रा को लेकर लोगों के उत्साह का आलम यह रहा है कि, भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.