Neeraj Chopra News: पेरिस ओलंपिक में के पुरुष जेवलिन थ्रो में एथलीट नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक सीधे फाइनल में एंट्री कर ली. वहीं उनके इस कारनामे पर बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने उन्हें बधाई दी है.


पूर्वी बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "वाह छोरे जमा लठ गाड़ दिया. ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का ऐसा भाला फेंका की सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया. जमा मौज कर दी भाई. आप सोना लाकर देश का मान बढ़ाओ यही शुभकामनाएं हैं."


 






दरअसल, डायरेक्ट फाइनल में एंट्री के लिए 84 मीटर दूर भाला फेंकना था, लेकिन नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर कमाल कर दिया. खास बात ये है कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में भाला इतनी दूर फेंका है.


बता दें कि इस प्रतियोगिता का फाइनल आठ अगस्त को खेला जाएगा. नीरज चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जाएंगे. इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे. 


इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओ में भाग लिया लेकिन उनके बाकी प्रतिस्पर्धी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. दोहा डायमंड लीग में मई में चोपड़ा ने 88 . 36 मीटर का थ्रो फेंका. वहीं एडक्टर में असहजता के कारण 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में एहतियात के तौर पर भाग नहीं लिया.


उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85 . 97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण के साथ वापसी की. इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया. उनके कोच ने फिटनेस को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि अब उनके एडक्टर में कोई परेशानी नहीं है और वह कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


नोएडा के गार्डन गैलेरिया में भिड़े दो पक्ष, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल