Paris Olympics 2024 News: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान व‍िनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई हैं. इसके बाद बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. दरअसल, महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे. आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों में व‍िनेश फोगाट भी शामिल थीं. अब शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जिन्होंने उसका समर्थन नहीं किया या उसे न्याय नहीं दिया.


शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि सभी को अभी भी याद है कि कैसे बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी ने बचाया और कैसे पार्टी ने उनके बेटे को लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट देकर उन्हें पुरस्कृत किया.


सुप्रिया सुले की भी आई प्रतिक्रिया
एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले की भी व‍िनेश फोगाट के फाइनल पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रिय विनेश, हम सभी को आप पर गर्व है. पिछले कुछ महीनों से आप महिला पहलवान न्याय के लिए बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं. इस युद्ध में आपको पराजित करने के अनेक प्रयास किए गए. आपकी आवाज दबाने की बहुत कोशिश की गई. लेकिन, फिर भी तुम नहीं रुकी और अपनी लड़ाई लड़ती रही. जब यह लड़ाई चल रही थी, तब विनेश की ओलंपिक सफलता सामने आई. आपकी सफलता प्रेरणादायक है. आप मेडल जीतकर ही घर लौटेंगी. आपको शुभकामनाएं."


बता दें कि 50 किलो भारवर्ग की महिला रेसलिंग में पहुंचने वाले विनेश पहली महिला बनी है. आज वे गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेगी. जहां उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के साथ होगा. सारा हिल्डब्रांड ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे 2 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं. फाइनल में पहुंचने पर विनेश फोगाट को देशभर से शुभकामंनाए दी जा रही हैं.


यह भी पढ़ें: Mumbai: बाथरूम में नहा रही थी महिला डॉक्टर, स्वीपर बनाता रहा वीडियो, पुलिस ने लिया ये एक्शन