Haryana News: पेरिस ओलिंपिक 2024 में सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) और मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर के एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है. सरबजोत सिंह के परिवार बेटे की जीत से बेहद उत्साहित है. उनके पिता ने कहा कि वे सबसे पहले गुरुद्वार जाकर मत्था टेकेंगे.
सरबजोत के पिता सरबजोत का परिवार हरियाणा के अंबाला में रहता है. उनके पिता जितेंद्र सिंह ने बेटे की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मनु भाकर और मेरे बेटे ने कांस्य पदक जीता है. ब्रॉन्ज मेडल के लिए ही मैच खेला गया था. मनु भाकर और उनके परिवार को भी बहुत-बहुत बधाई. मुझे इस जीत की बहुत खुशी है.''
सबसे पहले गुरुद्वारा जाएंगे सरबजोत के पिता
जीत का जश्न किस तरह मनाएंगे? इस सवाल पर सरबजोत सिंह के पिता ने कहा, '' मैं पहले गुरुद्वारे जाउंगा और उसके बाद गांव जाउंगा. गांव में जश्न मनाएंगे.'' क्या आपने मैच देखा? मीडिया के इस सवाल पर जितेंद्र सिंह ने कहा, '' मां ने मैच नहीं देखा. मैंने भी मैच नहीं देखा.''
मनु भाकर के परिवार में भी जश्न का माहौल
उधर, हरियाणा में मनु भाकर के परिवार में भी जश्न का माहौल है. उनकी मां ने कहा कि बेटी से जो कहा था उसने करके दिखा दिया. मनु भाकर ने इस ओलिंपिक में दो-दो कांस्य पद जीते हैं. गोल्ड से चूक जाने पर उन्होंने अपने पिता से बात की थी और कहा था कि कहां चूक हो गई. साथ ही यह भी भरोसा दिलाया था कि आगे अच्छा खेलेंगी और वादे को पूरा करते हुए उन्होंने मिक्स इवेंट में कांस्य पदक जीता है.
भारत से इस बार ओलिंपिक में 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं जिनके साथ 140 सहायक स्टाफ भी मौजूद हैं. भारतीय खिलाड़ी जेवलिन थ्रो, शूटिंग, स्वीमिंग, तीरंदाजी, रेसलिंग और बैडमिंटन समेत कई प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बहुचर्चित भोला ड्रग केस में आया कोर्ट का फैसला, पंजाब के पूर्व DSP को 10 साल की सजा