Pariksha Pe Charcha 2022: आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों से इन मुद्दों पर होगा सीधा संवाद
Pariksha Pe Charcha 2022: आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित होगा. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों से सीधा संवाद करेंगे पीएम.
![Pariksha Pe Charcha 2022: आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों से इन मुद्दों पर होगा सीधा संवाद Pariskha pe Charcha 2022 to begin today at 11 am by Prime Minister Narendra Modi Know Details Pariksha Pe Charcha 2022: आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, छात्रों से इन मुद्दों पर होगा सीधा संवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/e5559fecc1062cae11e068ee5fc47ba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parsiksha Pe Charcha 2022 By Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' (Pariksha Pe Charcha 2022) कार्यक्रम के पांचवें संस्करण का आयोजन आज तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली (New Delhi) में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के करीब 1000 छात्र भाग लेंगे. इस मौके पर छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम को दूरदर्शन (Doordarshan) समेत सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
पीएम बताएंगे तनाव मुक्ति के टिप्स -
इस विषय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम में मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताएंगे. बता दें कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण भी तालकटोरा स्टेडियम में ही 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था.
पीएम ने किया ट्वीट -
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, ‘हर युवा जिस संवाद का इंतजार कर रहा है वह एक अप्रैल 2022 को होगा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से तनाव को कम करने और परीक्षा में सफल होने के तरीके जानिए और सलाह लीजिये. परीक्षा योद्धा, माता पिता और शिक्षक पीपीसी 2022 के लिए तैयार हो जाइये.’
पिछले चार सालों से हो रहा है ये आयोजन -
शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा पिछले चार सालों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा पे चर्चा के पहले तीन संस्करण दिल्ली में टाउनहॉल फॉर्मेट में आयोजित किये गए थे. चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को आयोजित हुआ था.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)