Parkash Singh Badal Passes Away: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  पूर्व मुख्यमंत्री ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पिछले हफ्ते सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपने राजनीतिक जीवन में प्रकाश सिंह बादल पांच बार मुख्यमंत्री रहे.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएँ सुखबीर बादल जी एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं."



Watch: पंजाब की राजनीति के 'पितामह', जब पीएम मोदी ने छुए थे प्रकाश सिंह बादल के पैर


ICU में भर्ती थे प्रकाश सिंह बादल


फोर्टिस अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल ने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि बादल अस्पताल की अति गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे.


27 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार


पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया. केंद्र सरकार ने दो दिनों का राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे गांव बादल में प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार होगा.


प्रकाश सिंह बादल का राजनीति करियर


देश में प्रकाश सिंह बादल की गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी. वे सबसे कम उम्र और सबसे ज्यादा उम्र में पंजाब के सीएम रहे. दस बार विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रकाश सिंह बादल ने अपनी राजनीति का लोहा मनवाया. 1952 वे सरपंच चुने गए थे और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1970 में वे पहली बार पंजाब के सीएम बने थे. मीसा के दौरान वे जेल भी गए. प्रकाश सिंह बादल की अगली पीढ़ी भी राजनीति में उतरी. उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल अभी सक्रिय राजनीति में हैं और वे पंजाब सरकार में मंत्री रह चुका है.