Parking Dispute: Noida में पार्किंग विवाद को लेकर युवती ने कार पर बरसाए डंडे, जानें पूरा मामला
Noida News: नोएडा में एक युवती ने पार्किंग (Parking) में खड़ी कार के बोनट पर डंडे बरसाए. जिसके बाद कार चालक और खुद डंडे बरसाने वाली युवती दोनों ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 113 थाने में की है.
![Parking Dispute: Noida में पार्किंग विवाद को लेकर युवती ने कार पर बरसाए डंडे, जानें पूरा मामला parking dispute in Noida when car owner removed girl scooty from parking ann Parking Dispute: Noida में पार्किंग विवाद को लेकर युवती ने कार पर बरसाए डंडे, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/cb93136e187a946e88ac9da4ef501bfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parking Dispute in Noida: नोएडा (Noida) में बीते 2 दिनों में पार्किंग विवाद के 2 मामले सामने आए हैं और दोनों ही सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. पहले मामले में एक स्कूटी चालक युवती और बाइक सवार युवक के बीच मारपीट हो रही थी, जिसके बाद अब एक दूसरा ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक युवती अपने हाथ में डंडा लिए एक कार (Car) के बोनट पर डंडे मार रही है. वीडियो में युवती गुस्से में कुछ बोलती भी नजर आती है. मामला नोएडा की एक सोसायटी का है. मामले को लेकर युवती का कहना है कि उसने अपनी स्कूटी (Scooty) को पार्किंग में खड़ा किया था जहां उसे पार्किंग से हटा दिया गया जिसकी वजह से स्कूटी में टूट फूट हो गई, इसके बाद उसने इसका बदला लेने के लिए स्कूटी की जगह पार्किंग (Parking) में खड़ी कार पर डंडे बरसाए. कार चालक और स्कूटी चालक युवती दोनों ने पुलिस को मामले की शिकायत की और पुलिस (Police) अब इस मामले की जांच का रही है.
कहां का है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला नोएडा के सेक्टर 78 में बने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 हाउसिंग सोसायटी का है, जहां एक युवती ने पार्किंग में खड़ी कार के बोनट पर डंडे बरसाए. जिसके बाद कार चालक और खुद डंडे बरसाने वाली युवती दोनों ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 113 थाने में की. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. थाना 113 के एसएचओ शरद कांत ने बताया की युवती ने इस मामले में बताया कि वो अपनी स्कूटी सही जगह पर खड़ी करके गई थी, एक आदमी अपनी कार में आया और उसकी स्कूटी को हटा दिया जिसकी वजह से वो क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, जिस युवक की गाड़ी पर युवती ने डंडे मारे उसने भी इसकी शिकायत थाना 113 में दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की शिकायत को दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले ग्रेटर नोएडा में हुई थी मारपीट
पार्किंग एरिया में मारपीट का ऐसा ही मामला एक दिन पहले सामने आया था. ये मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में आने वाले गौर अतुल्यम सोसायटी का था, जहां बेसमेंट में एक बाइक सवार युवक और स्कूटी सवार युवती में भिड़ंत हो गई थी. दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ, जिसमें स्कूटी सवार और बाइक सवार एक दूसरे को मारते दिखे. मामले में युवती ने पुलिस में शिकयत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें:
Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)