Farm Laws Repeal Bill: संसद ने तीनों कृषि कानून रद्द करने वाले बिल को दी मंजूरी, जानिए अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
Farm Laws Repeal Bill: विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच संसद ने सोमवार को कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को पारित कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए किसानों को बधाई दी है.
लोकसभा ने सोमवार को कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी. यह बिल कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए लाया गया है. लोकसभा में यह बिल बिना चर्चा के ही पास हो गया. राज्य सभा ने भी इसे पास कर दिया है. इस बिल के पास हो जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने इसके लिए किसानों को बधाई दी है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
लोकसभा में इस बिल के पास होने के बाद किए एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, '' वाह..भारतीय लोकतंत्र और भारतीय संसद के लिए आज क्या ऐतिहासिक दिन है. सभी तीनों काले कानून वापस ले लिए गए. सभी किसानों और सभी भारतीयों को बधाई.''
Wow! What a day in the history of Indian democracy and Indian Parliament. All three black farm laws repealed. Congratulations to all farmers and all Indians.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2021
नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाए गए इन तीनों कृषि कानूनों का आप शुरू से ही विरोध कर रही है. उसकी नजर पंजाब के चुनावों पर लगी हुई है, जहां के लिए कृषि कानून बहुत बड़ा मुद्दा है. पंजाब में आप बहुत सक्रिय है. अरविंद केजरीवाल ने बीते हफ्ते पंजाब का दौरा किया था.
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ. लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी दे दी. बिल को कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पेश किया. विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे के बीच इस बिल को बिना चर्चा कराए मंजूरी दे दी गई. दोपहर बाद दो बजे इस बिल को राज्य सभा में पेश किया गया. वहां भी विपक्ष के शोरगुल के बीच बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया. इसके साथ ही दोपहर दो बजे के बाद इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया गया और ध्वनिमत से उच्च सदन से भी बिल पास हो गया. विपक्षी सदस्य एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग कर रहे थे. संसद से पास होने के बाद अब राष्ट्रपति इस बिल को मंजूरी देंगे. इसके बाद तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें