'राहुल गांधी को पता था कि...', संसद में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस पर भड़कीं बांसुरी स्वराज, कर दी ये मांग
Parliament Scuffle: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि जनता का प्रतिनिधि लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी होता है, लेकिन राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य इसे भूल गए हैं.
Parliament Scuffle News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार (19 दिसंबर) को डॉ. बीआर अंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई. इस हंगामे में बीजेपी के दो सांसदों को चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी है. वहीं अब इस पूरे विवाद पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बयान दिया है.
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जनता का प्रतिनिधि लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी होता है, लेकिन राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य इसे भूल गए हैं. सिर्फ संविधान दिखाने से आप संविधान के रक्षक नहीं बन जाते हैं."
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj says, "The public representative is the biggest sentinel of democracy but Rahul Gandhi and all the members of the INDIA alliance have forgotten this. Just by showing the Constitution, you do not become the protector of the Constitution.… pic.twitter.com/OHRdVtTsTS
— ANI (@ANI) December 20, 2024
राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए- बांसुरी स्वराज
उन्होंने कहा, "कल सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार वैकल्पिक रास्ता अपनाने का आग्रह किया. राहुल गांधी को पता था कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है, फिर भी उन्होंने जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से हमारे सभी सांसदों के बीच से धक्का देकर गुजर गए, जो वहां शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. हमारे दो साथी गंभीर और गहरी चोटों से पीड़ित हैं. इसके साथ ही उन्हें हमारे नागालैंड के सांसद फंगनोन कोन्याक के साथ अपनाए गए शर्मनाक रवैये के लिए भी माफी मांगनी चाहिए."