दिल्ली चुनाव से आप का फॉर्मूला, क्या सफाईकर्मी के सहारे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में फिर चला पाएंगे 'झाड़ू'?
Delhi News: बीजेपी नेताओं ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों के साथ ‘झुग्गी प्रवास कार्यक्रम’ रखा. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी नेता 'झुग्गी टूरिज्म' कर रहे हैं.
![दिल्ली चुनाव से आप का फॉर्मूला, क्या सफाईकर्मी के सहारे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में फिर चला पाएंगे 'झाड़ू'? Party's get votes slum dwellers in election Kejriwal serve tea sweeper at his home ANN दिल्ली चुनाव से आप का फॉर्मूला, क्या सफाईकर्मी के सहारे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में फिर चला पाएंगे 'झाड़ू'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/27/9799d16ba14f62f329b70de49ed198f717326939635161114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेताओं द्वारा झुग्गियों में रह रहे लोगों के यहां एक रात गुजारने के ‘झुग्गी प्रवास कार्यक्रम’ को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ‘‘झुग्गी टूरिज्म’’ करने जा रहे हैं. एक दिन झुग्गी में रहकर एक साल बाद यही लोग बुल्डोज़र लेकर उन गरीबों की झुग्गियां तोड़ने आएंगे.
यह लोग गरीबों के साथ एक रात बिताकर उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं. अगर इनमें इतनी ही हिम्मत है तो 3-4 महीने उनके साथ झुग्गियों में रहकर देखें कि किस हालत में वो जीते हैं. मैंने कमिश्नर की नौकरी छोड़कर 2000 से 2010 तक दिल्ली की झुग्गियों में जिंदगी गुजारी है.
उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 साल में कई जगह इन्होंने झुग्गी तोड़ने की कोशिश की और हमारी सरकार ने अपनी पावर का इस्तेमाल कर कई झुग्गियों को तोड़ने से रोका. झुग्गीवालों से कहना चाहता हूं कि आज जो लोग झुग्गियों में आपके साथ रहने के लिए आ रहे हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया 'मॉडल ऑफ गर्वनेंस'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों का मॉडल ऑफ गर्वनेंस क्या है. आज इनके मॉडल ऑफ गर्वनेंस की झलक देखने को मिलेगी. मंगलवार को शाम को इनके कुछ नेता झुग्गियों के अंदर रहने के लिए जा रहे हैं. जैसे आप लोग जाते हो एक दिन की छुट्टी लेकर, मन बहलाने के लिए कभी गोवा जाते हो, किसी ने कहा झुग्गी टूरिज्म है गरीबों के साथ एक रात बिताकर आप उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हो. मैंने कमिश्नर की नौकरी छोड़ी और 2000 से 2010 तक मैं दिल्ली की झुग्गियों के अंदर जाकर रहा.
झुग्गियों में आने वालों से रहें सावधान- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं दिल्ली के झुग्गीवालों से कहना चाहता हूं कि जो लोग आज झुग्गियों में रहने वाले हैं, उनसे सावधान रहना. यही लोग एक साल बाद आपकी उसी झुग्गी को तोड़ने के लिए आएंगे. जिस झुग्गी में आज ये रहेंगे, झुग्गी को उजाड़ने के लिए ये बुलडोज़र लेकर आयेंगे. पिछले 6,7 साल में कई जगह इन्होंने झुग्गी तोड़ने की कोशिश की. हमारी सरकार ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन झुग्गियों को तोड़ने से रोका. दिल्ली में मकान बनाना मुश्किल है झुग्गी के अंदर लोग कैसे रह रहे है. किसी तरह से दो वक्त की रोटी खाकर अपने बच्चों के साथ गुजारा कर रहे है."
'बच्चों को छोड़ देंगे सड़कों पर'
आप संयोजक ने आगे कहा, "जो लोग आज आपके पास रहने के लिए आ रहे हैं, एक साल के बाद ये आपके बच्चों को सड़क के ऊपर तड़पता हुआ छोड़ देंगे. ये लोग आपके बच्चों को स्कूल के लिए तड़पा देंगे.कुछ साल के अंदर हमने कई झुग्गियां बचाईं, कुछ नहीं भी बचा पाए, इन लोगों से सावधान रहे. जो आज झुग्गी टूरिज्म दिखाने के लिए झुग्गियों के अंदर एक दिन रहने के लिए आ रहे हैं."
यह भी पढ़े: CM आतिशी ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, NCC कैडेट्स को बेहतरीन तोहफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)