क्या नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा? BJP के पूर्व सांसद ने दिए ये संकेत, AAP को घेरा
Delhi Election 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि जनता की समस्या को सुन रहा हूं, कार्यकर्ता से मिल रहा हूं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में कुछ काम नहीं किया है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने एक तरह से नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जताई है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि वो नई दिल्ली विधानसभा से तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी घेरा.
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, ''जनता की समस्या को सुन रहा हूं, कार्यकर्ता से मिल रहा हूं. अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली में कुछ काम नहीं किया है. 11 साल से अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. मैं चुनाव लडूंगा तो जीतूंगा.''
दिल्ली का माहौल AAP खराब कर रही- प्रवेश वर्मा
दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''हमें लगता है कि कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लडेगें.'' राजधानी में बढ़ते क्राइम के आरोपों पर उन्होंने कहा, ''दिल्ली पुलिस क्राइम के खिलाफ कारवाई करती है. केजरीवाल जी बांग्लादेशी को बचा रहे हैं. स्कूल में अचानक से घमकी आ रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे घमकी आ रहा है. दिल्ली का माहौल आम आदमी पार्टी (AAP) खराब कर रही है.''
बीजेपी नेता अरविंद केजरीवाल को घेरा
बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''काम करने के लिए नीयत होनी चाहिए ना की बहाने और भ्रष्टाचार. मगर अरविंद जी आपको तो झूठे वादे करने से ही फुर्सत नहीं है. हजारों करोड़ का यमुना जी के नाम पर केंद्र से मिला पैसा और दिल्ली सरकार का बजट दोनों डकार गए लेकिन आजतक यमुना जी साफ नहीं हुई. अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.''
अरविंद केजरीवाल कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
बता दें कि आम आदमी पार्टी प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार (13 दिसंबर) को घोषणा की है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. नयी दिल्ली सीट से कांग्रेस ने तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उनके खिलाफ मैदान में उतार सकती है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Election 2025: 'दिल्ली कांग्रेस को हल्के में लेना पड़ेगा भारी', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा