Parvesh Verma on Rahul Gandhi: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस सांसदों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी को 'चुनावी हिन्दू' करार दिया है और कहा है कि इसलिए वे लोग प्रयागराज महाकुंभ नहीं पहुंचे. प्रवेश वर्मा का कहना है, "चुनाव खत्म होते ही ये लोग टोपी पहन लेते हैं."
वहीं, दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी के विधायकों की रोक पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सदन में जब उप राज्यपाल संबोधित कर रहे हों तो उनकी बात काटकर हंगामा नहीं कर सकते. उस दौरान वे (आप विधायक) नारे नहीं लगा सकते. प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि विधायकों का निलंबन सही आधार पर हुआ.
पूर्व की आप सरकार पर हमलावर प्रवेश वर्मा
दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा गुरुवार (27 फरवरी) को दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली की कई सड़कें और पुलियां टूटी पड़ी हैं, लेकिन पिछली सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा, "यह पुलिया दो साल से खराब पड़ी थी, लेकिन कोई फॉलो-अप नहीं हुआ. अब हमने तुरंत टेंडर देने का निर्देश दिया है और अप्रैल तक इस पुलिया को चालू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा."
उन्होंने पिछली सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार की अनदेखी की वजह से इस प्रोजेक्ट की लागत दोगुनी हो गई है. पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार का एक भी मंत्री यहां निरीक्षण करने तक नहीं आया.”
पिछली सरकार के खर्चों की होगी जांच
मंत्री ने कहा, “पिछली सरकार ने जनता के पैसों का सही इस्तेमाल नहीं किया. आखिर अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे कहां खर्च किए?” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इस पूरे मामले की गहन जांच करेगी और जनता को सही जानकारी देगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन AAP विधायकों की एंट्री पर रोक, आतिशी बोलीं- 'सारी हदें पार हो गईं'