अरविंद केजरीवाल को मिलेंगे कितने वोट? BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कागज पर लिख कर किया दावा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं आप और बीजेपी के नेताओं के नए-नए दावे सामने आ रहे हैं और अब प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक दावा किया है.

Delhi Poll 2025: नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज पर लिखकर दिखाया कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20 हजार वोटों से चुनाव हार रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से पिछले एक महीने से बाहर नहीं निकले हैं. जो व्यक्ति 11 साल मुख्यमंत्री रहा है उसे आज डोर टू डोर जाना पड़ रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी समय में राजनीतिक दल अपनी विरोधी पार्टियों को लेकर ऐसे दावे करते रहते हैं. पार्टियों का एजेंडा में खुद की जीत और विरोधियों की हार का दावा करना शामिल होता है.
अरविंद केजरीवाल का पलटवार
प्रवेश वर्मा के दावे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रवेश वर्मा के इस दावे का जिक्र किया और कहा- 'उन्हें कुछ दिन इसी ख्याल में जी लेने दीजिए.'
इसी बीच प्रेस कांफ्रेंस के जरिए प्रवेश वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से तीसरे नंबर पर आएंगे और 9 जनवरी को भगवंत मान को हटाएंगे और पंजाब का मुख्यमंत्री बन जाएंगे. इसलिए भगवंत मान जान से इन्हें जिताने में लगे हैं. अरविंद केजरीवाल को जिताने के लिए 50 करोड़ रुपये पंजाब से आए हैं.
दिल्ली के वोटर को गुंडा बोलना गलत - प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी नाम रख लेने से आप आम नहीं होते. अरविंद केजरीवाल कहते थे गाड़ी, बंगला , सुरक्षा नहीं लूंगा के साथ आज 50 गाड़ियां चलती हैं. 400 पुलिस चलती है. 350 पंजाब पुलिस के लोग,जिनके पास AK 47 हैं. इतनी पुलिस और गन होने के बाद , बीते दिन जब 3 लोगों ने केजरीवाल से बात करने की कोशिश की उन्हें निशाना बनाया गया. अगर अरविंद केजरीवाल यहां के वोटर को अपना नहीं मानते और उन्हें गुंडा बोलते हैं तो ये गलत है.''
'अरविंद केजरीवाल ने दिया गाड़ी बढ़ाने का आदेश'- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि तीनों लड़कों ने एक ही स्टेटमेंट दी है. ड्राइवर ने ब्रेक मार दिया लेकिन केजरीवाल ने इशारा किया गाड़ी आगे बढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने तीनों लड़कों पर गाड़ी चढ़ा दी और तीनों लड़कों को पैरों में चोट आई है. जब जनता आपके सामने सवाल पूछने आती है तो आप उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा देते हैं.
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि लड़कों के बयान का वीडियो मैंने पुलिस को दिया है. इस आदमी के अंदर इतना घमंड, अहंकार हो गया है. इस आदमी को उन लोगों से बात करनी चाहिए थी कि क्या हुआ.
किसी के नामांकन में नहीं गए अरविंद केजरीवाल - प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि आज ठीक 5 साल बाद 19 जनवरी आई है, 5 साल पहले उसने 10 गारंटी निकाली थी. इनमें से एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया. केजरीवाल किसी के भी नॉमिनेशन में नहीं गए, ना आतिशी के में, ना मनीष सिसोदिया में गए. सुनीता केजरीवाल भी डोर टू डोर कैम्पेन रही हैं लेकिन पांच लोग भी उनके साथ नहीं. लोग उनपर चिल्ला रहे हैं, नौकरी मांग रहे हैं. देखिए जा कर कैसे जनता इनका शिकायतों के साथ स्वागत कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की PC में लगाए गए आरोपों पर एबीपी न्यूज के सवाल पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि शैंकी नाम का कोई शख्स ही नहीं है इस पूरी वीडियो में ,एक रोहित नाम का है जिसे चोट लगी है. मैं वीडियो ट्वीट कर रहा हूं, जिसको जांच करानी है करा ले. क्या पुलिस से आपने शिकायत की? इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि - पुलिस में शिकायत तीनों लड़के ही करेंगे. मैंने इलेक्शन कमीशन को शिकायत कर दी है.
ये भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए BJP ने भेजा हार्ड कोर क्रिमिनल', CM आतिशी का बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
