प्रवेश वर्मा बोले, 'अरविंद केजरीवाल के हारने पर डांस कर रही थीं आतिशी, वो आज भी...'
Parvesh Verma News: दिल्ली के पीडब्ल्यू मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'आप-दा' वाले दिल्ली में कोई विकास नहीं करना चाहते हैं.

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल हार गए थे और 8 तारीख को आतिशी खुश हो रही थीं. डांस कर रही थीं. आतिशी आज भी बहुत खुश हैं क्योंकि इस हाउस में अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नहीं हैं. आतिशी इतनी खुश हैं कि मैं आपको बता नहीं सकता.
विपक्ष के अच्छे सुझाव को हम मानेंगे- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "आप-दा वाले लोगों का काम है कि दिल्ली में विकास नहीं करना है. इनको दस सालों का समय मिला और इन्होंने दिल्ली को बद से बदतर कर दिया. आज भी इन्होंने हाउस की गरिमा को खराब किया. ये हाउस दिल्ली की जनता के विश्वास के ऊपर है. दिल्ली की जनता को बहुत सारी उम्मीदें हैं. विपक्ष के लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली के विकास को लेकर अगर आपके अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसको मानेंगे."
#WATCH | On Delhi LoP Atishi's allegations of removal of pictures of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar and Bhagat Singh from the CM Office, Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, "These AAP-da people have one work - do not do ant development in Delhi. They had 10 years of time. But… pic.twitter.com/bQI2nMZvq1
— ANI (@ANI) February 24, 2025
आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित और सिख विरोधी है. इस पर उन्होंने कहा, "आप-दा पार्टी वाले सिर्फ आपदा फैलाने की ही काम करते हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली में यमुना को साफ करें और निर्मल करें. ये बार-बार आउट ऑफ सिलेबस बात करते हैं. इससे दिल्ली का भला नहीं होने वाला है."
पहली कैबिनेट में 2500 रुपये वाली योजना क्यों पास नहीं?
पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये वाली योजना पास न होने पर प्रवेश वर्मा ने कहा, "हमने जो भी वायदे किए हैं, सारे वायदों को पूरा करेंगे. सीएम के ऑफिस में घुस जाना और वहां पर पर्चे लेकर जाना, पहली मीटिंग में विपक्ष को ये शोभा नहीं देता है. सीएम मैडम ने उनसे कहा है कि आपके अनुभव की हमें जरूरत है."
आतिशी के आरोपों पर उन्होंने कहा, "8 तारीख को आप सबने उनका वीडियो देखा था न? कितनी खुश हो रही थीं? क्योंकि केजरीवाल हार गए थे. पूरी आम आदमी पार्टी हार गई थी. एक करेंट सीएम, उनकी पार्टी हार जाए, उनका सीएम हार जाए, उनका डिप्टी सीएम हार जाए, सारा मंत्रिमंडल हार जाए और सीएम कैसे उछल रही थीं, कैसे डांस कर रही थीं, कितना खुश हो रही थीं? वो आज भी बहुत खुश हैं. इस हाउस में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन, आतिशी इतनी खुश हैं कि मैं आपको बता नहीं सकता."
Watch: विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर की कुर्सी तक ले गईं CM रेखा गुप्ता और आतिशी, दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
